फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट का कहना है कि उनके भतीजे विशेष भट्ट ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म 'मर्डर 3' से उनकी 1982 की सफल फिल्म 'अर्थ' की यादें ताजा कर दीं.
63 वर्षीय महेश ने गुरुवार को यहां फिल्म का संगीत जारी करने के दौरान कहा कि मैं कह सकता हूं कि 'मर्डर 3' फिल्म की कहानी न सिर्फ असाधारण है बल्कि प्रासंगिक भी है. विशेष ने एक तरह से 'अर्थ' की यादें ताजा कर दीं जिसमें हमने विवाह संस्था पर सवालिया निशान लगाया था.
महेश ने कहा कि उस फिल्म में हमने विवाह के बाद एक महिला के जीवन के उद्देश्य के समाप्त हो जाने पर सवालिया निशान खड़ा किया था. हमने इस मिथक को तोड़ा था और इस फिल्म में हमने प्रेम पर सवाल खड़े किए हैं. महेश ने माना कि 'मर्डर 3' स्पेन की एक फिल्म से प्रेरित है.
'मर्डर 3' में संदीप हुड्डा, अदिति राव हैदरी और पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लॉरेन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 15 फरवरी को प्रदर्शित होगी.