scorecardresearch
 

20 साल बाद निर्देशन कर रहे महेश भट्ट, बोले- 'इसे मेरा कमबैक ना कहें'

2 दशक बाद फिल्मों में निर्देशक के दौर पर वापसी करने जा रहे दिग्गज फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने कहा है कि सड़क 2 को उनकी कमबैक फिल्म ना मानें.

Advertisement
X
महेश भट्ट
महेश भट्ट

Advertisement

फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट उन चुनिंदा निर्देशकों में हैं जो काफी फिल्में डायरेक्ट करने के बाद लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं. मगर बावजूद इसके फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्देशकों में शुमार किए जाते हैं. आज से तीन दशक पहले उन्होंने सड़क फिल्म बनाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब वे करीब 30 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. मगर वे इस फिल्म को अपनी कमबैक फिल्म नहीं कहना चाहते. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म को लेकर बातें कीं.

IANS को दिए गए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा- ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 20 साल बाद ऐसे सड़क 2 का निर्देशन करूंगा. मैं नहीं चाहता कि इसे मेरी दूसरी इनिंग कहा जाए. ये मेरी कमबैक फिल्म नहीं है. बस ऐसा हो गया. मुझे नहीं पता कि कल क्या होगा. वैसे मैं ज्यादा स्क्रिप्ट्स लेकर फिल्में बनाते रहने के बारे में नहीं सोच रहा हूं.''  

Advertisement

View this post on Instagram

Sunshine mixed with a bit of magic. 🌸🌸🌸🌸🌸 Happy Birthday Alia. 💕

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on

बता दें कि इसका पहला पार्ट साल 1991 में रिलीज हुआ था. संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थे. फिल्म के दूसरे पार्ट में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के शामिल होने की खबरें हैं. फिल्म के गाने खूब सुपरहिट रहे थे. सड़क में सदासिव अमरापुरकर द्वारा प्ले किया गया किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा है.

View this post on Instagram

Smelling coffee and watching the stream of life flow by.!

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on

साल 2018 सितंबर को महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके पिता डायरेक्टर के रूप में फिर से वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था. जिसमें बताया गया था कि महेश अर्थ, नाम, सारांश, डैडी, चाहत, नाजायज, दस्तक जैसी फिल्में बना चुके हैं. साल 1999 में कारतूस फिल्म बनाने के बाद उन्होंने निर्देशन करना छोड़ दिया था. महेश भट्ट एक बार फिर कैमरे के पीछे से कमाल करते नजर आएंगे. फिल्म 25 मार्च 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement