scorecardresearch
 

महेश भट्ट ने कहा- हाथ जोड़ता हूं, आतंकवाद पर खुलकर बोले फवाद खान

हाल ही में एक टीवी शो के दौरान इस मुद्दे सवाल पूछे जाने पर फिल्‍म निर्माता महेश भट्ट ने पाक कलाकारों पर सवाल उठाए हैं. साथ ही इस मुद्दे पर चुप्‍पी तोड़ते हुए खुलकर सामने की मांग रखी है.

Advertisement
X
महेश भट्ट
महेश भट्ट

Advertisement

देश में पाकिस्‍तानी कलाकारों को लेकर बहस में बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. एक तरफ सलमान खान सरीखे कलाकार पाकिस्‍तानी कलाकारों के देश में काम करने को लेकर पक्ष में हैं, वहीं दूसरी ओर कई दिग्‍गज कलाकार खुलकर इसके विरोध में उतर आए हैं.

हाल ही में एक टीवी शो के दौरान इस मुद्दे सवाल पूछे जाने पर निर्माता महेश भट्ट ने पाक कलाकारों पर सवाल उठाए हैं. साथ ही इस मुद्दे पर चुप्‍पी तोड़ते हुए खुलकर सामने आने की मांग रखी है.

महेश भट्ट ने कहा कि 'सीमा पार रहने वाले मेरे भाई-बहन आतंकवाद से सबसे ज्‍यादा ग्रस्‍त हैं, उन्‍हें आतंक के खिलाफ सख्‍त रवैया अपनाना होगा. जब पेशावर में 131 बच्‍चों की मौत हुई तब हम भारत में रोए क्‍योंकि हमने वही महसूस किया जो वो कर रहे थे. मैं हाथ जोड़कर और घुटनों पर आकर फवाद खान और यहां आने वाले सभी कलाकारों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और हमारी  आतंकवाद की निंदा करें, इससे रिश्‍ते बेहतर होंगे.

Advertisement

इस मुद्दे पर लगातार बॉलीवुड कलाकारों की प्रतिक्रिया आ रही है. गौरतलब है कि सोमवार को बॉलीवुड के वरिष्‍ठ अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा था कि ‘देश और जवान सबसे बड़े हैं और फिल्‍मी सितारों की हालत उनके सामने खटमल जैसी है. अनुपम खेेर ने भी पाकिस्‍तानी कलाकारों से भारत में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करने की मांग की है.

इंडिया टुडे के एक प्रोग्राम में भारतीय नागरिक बने पाकिस्‍तानी गायक अदनान सामी ने कहा आतंक का विरोध करते हुए कहा था कि 'इंसान होने के नाते आपको इसकी निंदा करनी होगी. जब मुंबई 2011 हुआ तब मैं भारतीय नागरिक नहीं था, लेकिन मुंबई मेरा शहर है. मैं वहां रहता हूं, वहां से रोजी कमाता हूं, वो मेरा हिस्‍सा है। इसलिए मुझे भी उसपर उतना ही गुस्‍सा आया जितना किसी भारतीय नागरिक को आया होगा.

Advertisement
Advertisement