scorecardresearch
 

TIME आर्टिकल शेयर कर मोदी पर भड़के महेश भट्ट, लोगों ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया

महेश ने लिखा - मोदी ने खतरनाक हिंदू राष्ट्रवाद के विचारों को उन्मुक्त किया है

Advertisement
X
महेश भट्ट
महेश भट्ट

Advertisement

महेश भट्ट बॉलीवुड के उन चुनिंदा फिल्मकारों में से है जो अपनी पॉलिटिकल राय को बड़ी ही साफगोई के साथ रखते हैं. वे एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि जब तक पीएम मोदी आरएसएस की विचारधारा के साथ हैं, तब तक वे उनकी विचारधारा के साथ विरोध जारी रखेंगे क्योंकि आरएसएस कहीं ना कहीं भारत की सेक्युलर इमेज और अनेकता में एकता वाली विविधता के लिए खतरा है.

हाल ही में पीएम मोदी की शानदार जीत के बाद महेश भट्ट ने इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार राना अयूब का एक आर्टिकल शेयर किया जो उन्होंने टाइम पत्रिका के लिए लिखा था. इस आर्टिकल का शीर्षक था - 'मोदी पर एक दशक तक रिपोर्टिंग करने के बाद कह सकती हूं कि उनके हिंदुत्व राष्ट्रवादी विचार हुए और खतरनाक'. इस आर्टिकल में राना ने साफ किया कि एनआरसी पॉलिसी, भीड़ द्वारा गौ रक्षा के नाम पर हत्या और हिंसक ध्रुवीकरण की कोशिशों के चलते देश में एक बड़ा समुदाय अपने भविष्य को लेकर चिंता में है.

Advertisement

महेश ने ट्वीट करते हुए लिखा 'ऐसे दस्तूर को, सुबहे बेनूर को, मैं नहीं मानता, मैं नहीं मानता.'

उन्होंने लिखा कि मोदी ने खतरनाक हिंदू राष्ट्रवाद के विचारों को उन्मुक्त किया है. वे दूसरे कार्यकाल में और भी ज्यादा मजबूत होंगे.

महेश भट्ट के इस पोस्ट पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. एक शख्स ने कहा कि उनकी रायशुमारी फिजू़ल है वहीं एक शख्स का कहना था कि वे हिंदू देश में हिंदुओं को ही खतरनाक बोलते हैं. इसके अलावा भी उनके खिलाफ कुछ तीखे कमेंट्स आए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश अरसे बाद फिल्म सड़क 2 के साथ डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. गौरतलब है कि महेश भट्ट की फिल्म सड़क में संजय दत्त और पूजा भट्ट ने साथ काम किया था.

Advertisement
Advertisement