फिल्मकार महेश भट्ट तेलुगू फिल्म 'माया' का रीमेक 'मर्डर' के चौथे संस्करण के रूप में बनाएंगे. महेश ने गुरुवार को ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए लिखा, 'तेलुगू फिल्म 'माया' का हिंदी में रीमेक 'मर्डर 4' के रूप में बनाऊंगा, जिसका निर्माण मधुर श्रीधर और निर्देशन नीलकांत ने किया था.
फिल्मकार नीलकांत ने तेलुगू संस्करण का निर्देशन किया था जो हिंदी संस्करण के निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. वह इसके जरिए बॉलीवुड की फिल्मों के निर्देशन में कदम रखेंगे. 'माया' में हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में थे.
फिल्म के हिंदी संस्करण के कलाकारों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.