बॉलीवुड फिल्ममेकर महेश भट्ट की फिल्में अकसर सोशल मुद्दों पर आधारित होती हैं. साल 1982 में रिलीज हुई महेश भट्ट की बेहतरीन फिल्म 'अर्थ' ने बॉलीवुड में एक नया मुकाम बनाया था. अब 35 साल बाद इस फिल्म के रीमेक को पाकिस्तानी फिल्ममेकर शान साहिब ने बनाया है. फिल्म पाकिस्तान में 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है.
फिल्म की कहानी चारों लोगों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म को म्यूजिकल रोमांस बताया जा रहा है. फिल्ममेकर शान साहिब ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का रीमेक बनाने पर शान का कहना था कि भारतीय क्रू के साथ कोलेब्रेशन करना बहुत जरूरी था.
पूजा भट्ट ने 3 साल की उम्र में कमाए थे 1200 रुपये, घर चलाने में मिली थी मदद
शान का कहना है कि हम पाकिस्तानी, भारत के साथ उसी तरह काम कर सकते हैं जो चीन, अमेरिका के लिए करता है. आगे बोलते हुए शान ने कहा कि इस समय भारत में फिल्म बनाने की कॉस्ट बहुत ज्यादा और मुझे लगता है कि आने वाले 5 सालों में स्थिति ये हो जाएगी कि मेकर्स ए ग्रेड फिल्म बनाने का खर्चा नहीं उठा पाएंगे. तब वो ऐसी जबह ढूढंगे जहां जाकर वो फिल्म बना सकें.
फिल्म के बारे में बात करते हुए शान ने कहा कि मैं रीमेक फिल्म का नाम कुछ भी रख सकता था लेकिन कुछ भी नाम इसके असली टाइटल से ज्यादा लोगों को कनेक्ट नहीं कर पाता. मुझे ऐसा लगता है कि ये एक ब्रिज है जिसे हम इंसानियत के लिए बना सकते हैं बिना किसी राजनीति को शामिल किए.
महेश भट्ट धमकी मामला- आरोपी ने 8 और सेलिब्रिटी को धमकी भरे कॉल किए थे
दूसरी तरफ महेश भट्ट ने फिल्म के लिए शान को बधाई दी है. अपनी फिल्म की रीमेक बनने पर उत्साहित महेश का कहना था कि शान साहिब ने उस फिल्म का रीमेक बनाया है जिससे मेरा करियर शुरू हुआ था. अब देखना ये है कि फिल्म कैसी बनी है क्योंकि हर फिल्ममेकर का अपना स्टाइल होता है.
A stunning looking film shot with passion.Thank u @mshaanshahid for bringing the film that hurled me into history to a whole new audience. 🙏
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) October 20, 2017
फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो गई है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.