scorecardresearch
 

35 साल बाद PAK में बना महेश भट्ट की फिल्म 'अर्थ' का रीमेक

साल 1982 में रिलीज हुई महेश भट्ट की बेहतरीन फिल्म 'अर्थ' का 35 साल बाद पाकिस्तानी फिल्ममेकर शान शाहिद ने रीमेक बनाया है. फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में बनी महेश भट्ट की फिलम अर्थ की रीमेक
पाकिस्तान में बनी महेश भट्ट की फिलम अर्थ की रीमेक

Advertisement

बॉलीवुड फिल्ममेकर महेश भट्ट की फिल्में अकसर सोशल मुद्दों पर आधारित होती हैं. साल 1982 में रिलीज हुई महेश भट्ट की बेहतरीन फिल्म 'अर्थ' ने बॉलीवुड में एक नया मुकाम बनाया था. अब 35 साल बाद इस फिल्म के रीमेक को पाकिस्तानी फिल्ममेकर शान साहिब ने बनाया है. फिल्म पाकिस्तान में 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है.

फिल्म की कहानी चारों लोगों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म को म्यूजिकल रोमांस बताया जा रहा है. फिल्ममेकर शान साहिब ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का रीमेक बनाने पर शान का कहना था कि भारतीय क्रू के साथ कोलेब्रेशन करना बहुत जरूरी था.

पूजा भट्ट ने 3 साल की उम्र में कमाए थे 1200 रुपये, घर चलाने में मिली थी मदद

शान का कहना है कि हम पाकिस्तानी, भारत के साथ उसी तरह काम कर सकते हैं जो चीन, अमेरिका के लिए करता है. आगे बोलते हुए शान ने कहा कि इस समय भारत में फिल्म बनाने की कॉस्ट बहुत ज्यादा और मुझे लगता है कि आने वाले 5 सालों में स्थिति ये हो जाएगी कि मेकर्स ए ग्रेड फिल्म बनाने का खर्चा नहीं उठा पाएंगे. तब वो ऐसी जबह ढूढंगे जहां जाकर वो फिल्म बना सकें.

Advertisement

फिल्म के बारे में बात करते हुए शान ने कहा कि मैं रीमेक फिल्म का नाम कुछ भी रख सकता था लेकिन कुछ भी नाम इसके असली टाइटल से ज्यादा लोगों को कनेक्ट नहीं कर पाता. मुझे ऐसा लगता है कि ये एक ब्रिज है जिसे हम इंसानियत के लिए बना सकते हैं बिना किसी राजनीति को शामिल किए.

महेश भट्ट धमकी मामला- आरोपी ने 8 और सेलिब्रिटी को धमकी भरे कॉल किए थे

दूसरी तरफ महेश भट्ट ने फिल्म के लिए शान को बधाई दी है. अपनी फिल्म की रीमेक बनने पर उत्साहित महेश का कहना था कि शान साहिब ने उस फिल्म का रीमेक बनाया है जिससे मेरा करियर शुरू हुआ था. अब देखना ये है कि फिल्म कैसी बनी है क्योंकि हर फिल्ममेकर का अपना स्टाइल होता है.

फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो गई है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement