सलमान खान की फिल्म दबंग के एक्टर महेश मांजरेकर आजकल अपनी बेटियों संग खाना पकाने में लगे हुए है. दबंग 3 की एक्ट्रेस और महेश की बेटी सई मांजरेकर ने एक वीडियो शेयर किया है. महेश मांजरेकर किचन में बेटियों संग समय बिता रहे हैं.
असल में कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड समेत सभी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स घरों में समय बिता रहे हैं. ऐसे में सभी ने अपने कामों को खुद करना शुरू कर दिया है. कटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी की तरह अब सई और महेश मांजरेकर भी अपने घर पर काम करने में लगे हैं.
महेश की कुकिंग क्लास
सई ने पिता महेश का कुकिंग करते हुए वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'सब हाथ बटाओ. स्वाइप करके देखो हमने क्या बनाया है.' बता दें कि इस वीडियो में महेश बता रहे हैं कि वे प्यार डालकर कैसे चावल फ्राई कर रहे हैं. उन्होंने फ्राई अंडे और चावल बनाए हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि महेश मांजरेकर ने सलमान खान के साथ दबंग फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक भ्रष्ट पुलिसवाले का किरदार निभाया था. वहीं महेश की बेटी सई मांजरेकर ने सलमान खान संग दबंग 3 फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. ये फिल्म जनता को खास पसंद नहीं आई थी.
कोरोना वायरस से जीतीं जंग, घर वाले वापस लौटे टॉम हैंक्स
कोरोना: ब्रिटेन में भी बजी ताली-थाली, हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन ने शेयर किया Video
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के तमाम स्टार्स घर के कामों में दिल लगाने में जुट गए हैं. कोई अपने आपका ध्यान रख रहा है तो घर और गार्डन की सफाई में लगा हुआ है. वहीं कई ने किचन में डेरा जमा लिया है. सभी नए-नए तरीके से समय बिताने की कोशिश कर रहे हैं.