टीवी स्टार जय भानुशाली और माही विज के लिए इस बार की दिवाली सबसे ज्यादा स्पेशल रही, क्योंकि उनकी न्यूलीबॉर्न बेटी तारा के साथ कपल की ये पहली दिवाली थी. बेटी के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट करके टीवी का मोस्ट पॉपुलर कपल बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आया. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दिवाली सेलिब्रेशन की फैमिली फोटो शेयर की है.
जय- माही का बेटी संग फर्स्ट दिवाली सेलिब्रेशन-
जय और माही की फोटो परफेक्ट फैमिली पिक्चर है. फोटो में आप देख सकते हैं जय और माही अपने तीनों बच्चों के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि माही और जय ने एक बेटी और बेटे को गोद लिया हुआ है और तारा को माही ने 21 अगस्त को जन्म दिया था. तस्वीर में माही और जय की उनके बच्चों के साथ खास बॉन्डिग दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
माही ने फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया- हर फैमिली की एक कहानी होती है. हमारी कहानी में आपका स्वागत है.
जय और माही की शादी 2011 में हुई थी. दोनों ने सीक्रेट तरीके से शादी की थी. बता दें कि माही 'लागी तुझसे लगन' में नजर आई थीं. इस शो से उन्हें बेहद शोहरत हासिल हुई थी. वहीं जय भी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं और कई रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं.