scorecardresearch
 

ये होगा TV स्टार जय भानुशाली-माही विज की बेटी का नाम, ऐसे मिला हिंट

शादी के आठ साल बाद पैरेंट्स बनें टीवी के मोस्ट लविंग कपल जय भानुशाली और माही विज अपने बेटी के नाम के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. माही ने बेटी के नाम को लेकर स्पेशल हिंट दिया है. उन्होंने बताया कि वे लोग अपनी बेटी का नाम उनके पंडित के मुताबिक रखेंगे.

Advertisement
X
माही विज-जय भानुशाली
माही विज-जय भानुशाली

Advertisement

शादी के आठ साल बाद पैरेंट्स बनें टीवी के मोस्ट लविंग कपल जय भानुशाली और माही विज अपने बेटी के नाम के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. माही ने बेटी के नाम को लेकर स्पेशल हिंट दिया है. उन्होंने बताया कि वे लोग अपनी बेटी का नाम उनके पंडित के मुताबिक रखेंगे.

स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में माही ने बताया कि वे लोग अपने पंडित के अनुसार बेटी का नाम रखेंगे. उनकी बेटी का नाम 'T' या फिर 'M' से शुरू होगा. बता दें कि माही ने 21 अगस्त को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. इंटरव्यू के दौरान माही ने डिलीवरी से पहले के एक्सपीरियंस को भी साझा किए.

माही ने कहा कि प्रेग्नेंसी के छठे महीने से ही उनके पास गिफ्ट आने शुरू हो गए थे. डिलीवरी के दौरान उनके और जय के अनुभव पर माही ने बताया कि जय डिलीवरी की रिकॉर्ड‍िंग कर रहे थे. डिलीवरी होने पर अचानक जय ने चिल्लाकर कहा, 'बेबी'. उस वक्त उसकी खुशी देखने लायक थी. बाद में डॉक्टर ने बताया कि उन्हें बेटी हुई है.

Advertisement

View this post on Instagram

Twinkle twinkle little star we made a wish and here you are.thank you for choosing us as your parents.we feel complete.We are blessed with baby girl 👧 ❤️💋🙏thank u god for everything this one is special thank you.We feel blessed.My best friend is here.Meri zindagi Badal di 🙏🙏🙏🙏I prayed for u my little angel thank u for coming n giving meaning to my life.so much to talk so much to give..

A post shared by Mahhi Jay❤️bhanushali (@mahhivij) on

इंटरव्यू में माही ने एक कपल के अजीब बिहेवियर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "एक कपल को जब पता चला कि हमें बेटी हुई है तो उन्होंने हमें बधाई तक नहीं दी. आज भी देश के छोटे शहरों ही नहीं बल्क‍ि बड़े शहरों में भी बेटी के पैदा होने से लोगों में कम खुशी देखी जाती है. यह निराशाजनक है."

View this post on Instagram

Being deeply loved by someone gives you strength, while loving someone deeply gives you courage. #quote #quotesaboutlife #love #loveyou #couple #couplesgoals #strengthquotes #styleblogger #instafashion #instagood #instalike #instagram @mahhivij

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

पिछले दिनों माही ने प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ने को लेकर ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. माही ने लिखा था, "वो सभी इडियट्स जिन्हें मेरे वजन की चिंता है. तो बता दूं कि मेरी प्राथमिकता मेरी बच्ची को फीड कराना है ना कि मेरा फिगर." माही ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी भी बनाया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी को डिलीट कर दिया था.

Advertisement

माही ने ईद पर किए एक पोस्ट पर भी ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया था.

Advertisement
Advertisement