शादी के आठ साल बाद पैरेंट्स बनें टीवी के मोस्ट लविंग कपल जय भानुशाली और माही विज अपने बेटी के नाम के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. माही ने बेटी के नाम को लेकर स्पेशल हिंट दिया है. उन्होंने बताया कि वे लोग अपनी बेटी का नाम उनके पंडित के मुताबिक रखेंगे.
स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में माही ने बताया कि वे लोग अपने पंडित के अनुसार बेटी का नाम रखेंगे. उनकी बेटी का नाम 'T' या फिर 'M' से शुरू होगा. बता दें कि माही ने 21 अगस्त को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. इंटरव्यू के दौरान माही ने डिलीवरी से पहले के एक्सपीरियंस को भी साझा किए.
माही ने कहा कि प्रेग्नेंसी के छठे महीने से ही उनके पास गिफ्ट आने शुरू हो गए थे. डिलीवरी के दौरान उनके और जय के अनुभव पर माही ने बताया कि जय डिलीवरी की रिकॉर्डिंग कर रहे थे. डिलीवरी होने पर अचानक जय ने चिल्लाकर कहा, 'बेबी'. उस वक्त उसकी खुशी देखने लायक थी. बाद में डॉक्टर ने बताया कि उन्हें बेटी हुई है.
View this post on Instagram
इंटरव्यू में माही ने एक कपल के अजीब बिहेवियर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "एक कपल को जब पता चला कि हमें बेटी हुई है तो उन्होंने हमें बधाई तक नहीं दी. आज भी देश के छोटे शहरों ही नहीं बल्कि बड़े शहरों में भी बेटी के पैदा होने से लोगों में कम खुशी देखी जाती है. यह निराशाजनक है."
View this post on Instagram
पिछले दिनों माही ने प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ने को लेकर ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. माही ने लिखा था, "वो सभी इडियट्स जिन्हें मेरे वजन की चिंता है. तो बता दूं कि मेरी प्राथमिकता मेरी बच्ची को फीड कराना है ना कि मेरा फिगर." माही ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी भी बनाया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी को डिलीट कर दिया था.
माही ने ईद पर किए एक पोस्ट पर भी ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया था.