scorecardresearch
 

घर में कैसी थी बेटी तारा की पहली रात? एक्ट्रेस माही विज ने बताया

माही ने लिखा मैं घर में तारा की पहली रात के बारे में बताना चाहती हूं. हफ्तों अस्पताल में रहने के बाद जब मैं घर पर आई तो मैंने पूरे घर को सैनिटाइज किया, मैं खुले दिल से हमारे घर में हमारी नन्ही परी का स्वागत करना चाहती थी.

Advertisement
X
बेटी संग माही
बेटी संग माही

Advertisement

एक्ट्रेस माही विज बेटी तारा संग समय बिता रही हैं. वो तारा के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब माही ने घर में बेटी की पहली रात के बारे में बताया है. माही ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने बेटी संग एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है.

कैसी रही घर में माही की बेटी की पहली रात?

माही ने लिखा- मैं घर में तारा की पहली रात के बारे में बताना चाहती हूं. हफ्तों अस्पताल में रहने के बाद जब मैं घर पर आई तो मैंने पूरे घर को सैनिटाइज किया, मैं खुले दिल से हमारे घर में हमारी नन्ही परी का स्वागत करना चाहती थी. ये घर पर तारा की पहली रात थी और मम्मा घबरा गई थी, क्या मैं सब कुछ मैनेज कर पाऊंगी?

Advertisement

मसाबा गुप्ता ने पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट किए मास्क, मदद के लिए कहा थैंक्स

नेपोटिज्म पर बोले रामायण फेम सुनील लहरी के बेटे, चाहते हैं बिग बॉस में जाना

View this post on Instagram

I want to talk about 'firsts' as they are so special! This is Tara's first night at home, after weeks of being in the hospital where I would only be able to go visit her. I sanitized, I prepared, I wanted to welcome our little angel into our home with open hearts! This was your first night at home and Mumma was nervous, would I be able to manage everything? Looking back I know I could but there's always moment of fear. But yes God has a special way of giving mothers strength. Tara each of your firsts has helped me grow, has made me realize what a blessing it is to be a mother and to give birth, to bring a life into this world! . . . #MyLittleBaby #FirstTimeAtHome #AllMyFirstsWithHer #LoveHer #ThankYou #TaraBaby #TarasFirstTimeAtHome #FirstNightAtHome #DaughterMotherDuo #MotherhoodWithMahhi #Motherhood #Blessed #Gratitude #Thankful #Pregnancy #MotherDaughter #MotherAndDaughter #Mother #LifeChanging #Tara #Parenthood #OurDaughter #DaughterLove #NewMom #NewMother @tarajaymahhi

A post shared by Mahhi ❤️tara (@mahhivij) on

Advertisement

''मुझे पता है कि मैं कर सकती हूं लेकिन हमेशा डर रहता था. लेकिन हां भगवान के पास मांओं को ताकत देने का एक खास तरीका है. तारा, आपकी हर चीज ने मुझे बढ़ने में मदद की है, मुझे एहसास दिलाया है कि एक मां होना और बच्चे को जन्म देना, इस दुनिया में लाना एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है.''

बता दें कि हाल ही में जय भानुशाली ने भी बेटी तारा संग एक क्यूट सी फोटो शेयर की थी. फोटो में जय बेटी तारा को हाथ में उठाए नजर आए.

फोटो के साथ जय ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा. जय ने कैप्शन में लिखा- 'जिस तरह से वो मुझे देखती है और जब मैं उसे एक मुस्कान के साथ देखता हूं तो जिस तरह से वो शरमाती है. मैं प्यार में हूं. ये अनमोल है. मैं प्राउड फादर हूं. इस तस्वीर को पोस्ट करने से पहले मैं इसे लगभग 30 मिनट तक देखता रहा.'

Advertisement
Advertisement