scorecardresearch
 

दबंग में काम करके खुश हैं माही गिल

चर्चित फिल्म देव डी की पारो माही गिल अपनी ताजा फिल्म दबंग की इतनी बड़ी कामयाबी में हिस्सेदारी से पीछे नहीं रहना चाहतीं. इस पंजाबी कुड़ी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

Advertisement
X

Advertisement

चर्चित फिल्म देव डी की पारो माही गिल अपनी ताजा फिल्म दबंग की इतनी बड़ी कामयाबी में हिस्सेदारी से पीछे नहीं रहना चाहतीं. इस पंजाबी कुड़ी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

दबंग में आपके होने का पहले से पता नहीं था किसी को.

दबंग का लीड रोल सलमान कर रहे थे और इससे आगे कुछ कहने की जरूरत नहीं होती. मैं खुश हूं कि मैं इतनी बड़ी हिट फिल्म का हिस्सा हूं.

आपको प्रोमोशन से बिलकुल दूर रखा गया.
मैं अपनी फिल्मों में बिजी थी. वैसे भी प्रोमोशन सलमान को करना था और उन्होंने इसे बखूबी किया.

चर्चा है कि यह फिल्म इसलिए मिली, क्योंकि अनुराग कश्यप के भाई निर्देशक थे.

मैं दोनों को जानती हूं और यह कोई बुरी बात नहीं है. मैंने कोई बुरा काम तो नहीं किया.
क्या आपको नहीं लगता कि आपका रोल और ज्‍यादा हो सकता था.

Advertisement

हसरतों का कोई अंत नहीं होता, मगर जो मिले, उससे सब्र करना चाहिए. मुझे खुशी है कि मैं दबंग का हिस्सा बनी हूं. इससे ज्‍यादा क्या कहूं.

Advertisement
Advertisement