ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हें तिग्मांशु धूलिया अकसर अपनी फिल्मों में कास्ट करते हैं, एक ऐसा ही नाम माही गिल का भी है. उनकी पान सिंह तोमर, साहेब बीवी और गैंगस्टर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में माही गिल लीड रोल में थीं.
अब बुलेट राजा बनी तो उसमें लीड में सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया, लेकिन तिग्मांशु माही को नहीं भूले. उन्होंने माही से एक आइटम सांग कराया है, जिसके शब्द कुछ इस तरह हैः डोंट टच माइ बॉडी ओ मोरे सइयां.
इस गाने में उनके साथ सैफ अली खान और जिमी शेरगिल भी नाच रहे हैं. यह गीत देसी तेवर लिए हुए है. देखना है माही का हॉट अंदाज और सैफ के ठुमके दर्शकों को कितना रास आते हैं.