scorecardresearch
 

माही गिल ने कहा, डॉन्ट टच माइ बॉडी

ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हें तिग्मांशु धूलिया अकसर अपनी फिल्मों में कास्ट करते हैं, एक ऐसा ही नाम माही गिल का भी है. उनकी पान सिंह तोमर, साहेब बीवी और गैंगस्टर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में माही गिल लीड रोल में थीं.

Advertisement
X
माही गिल
माही गिल

ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हें तिग्मांशु धूलिया अकसर अपनी फिल्मों में कास्ट करते हैं, एक ऐसा ही नाम माही गिल का भी है. उनकी पान सिंह तोमर, साहेब बीवी और गैंगस्टर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में माही गिल लीड रोल में थीं.

Advertisement

अब बुलेट राजा बनी तो उसमें लीड में सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया, लेकिन तिग्मांशु माही को नहीं भूले. उन्होंने माही से एक आइटम सांग कराया है, जिसके शब्द कुछ इस तरह हैः डोंट टच माइ बॉडी ओ मोरे सइयां.

इस गाने में उनके साथ सैफ अली खान और जिमी शेरगिल भी नाच रहे हैं. यह गीत देसी तेवर लिए हुए है. देखना है माही का हॉट अंदाज और सैफ के ठुमके दर्शकों को कितना रास आते हैं.

Advertisement
Advertisement