माही गिल ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी से कुछ ज्यादा ही इंस्पायर्ड लगती हैं. पहले ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ में उन्होंने कुछ-कुछ मीना कुमारी का ही अंदाज पेश किया तो अब ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’ में एक गीत है जो मीना कुमारी से इंस्पायर्ड है. माही गिल ने अपने किरदार में उतरने के लिए जमकर रिसर्च की है. उन्होंने मीना कुमारी की ‘साहेब बीवी और गुलाम’ तथा ‘दिल एक मंदिर’ जैसी फिल्में भी देखीं. उन्होंने गीत की स्टाइलिंग में भी खूब दिलचस्पी दिखाई और कपड़ों तथा मेकअप को लेकर अपने इनपुट भी दिए. गीत के बोल हैं, ‘नहीं दूंगी, नहीं दूंगी, दिल मेरा फोकट में नहीं दूंगी.’
फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक कहते हैं, ‘हम गाने को पुराने जमाने का लुक देना चाहते थे और माही को भी कुछ-कुछ मीना कुमारी जैसा ही लुक देने का इरादा रखते थे. यह गाना बेहतरीन बन पड़ा है और माही ने जबरदस्त काम किया है.’ माही का कहना है, ‘मैं मीना कुमारी की जबरदस्त फैन हूं, तो इसे स्क्रीन पर उतारना मेरे लिए गर्व की बात है...मैंने उनकी फिल्में देखकर काफी कुछ सीखा और उसी को स्क्रीन पर उतारा है.’