scorecardresearch
 

'जंजीर' में दिखेगा माही गिल का 'हॉट' अवतार

फिल्म 'जंजीर' की आने वाली रीमेक में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और माही गिल का मेकअप करने वाली फैशन डिजायनर प्रिया कटारिया कहती हैं कि माही 'मोना डार्लिंग' के किरदार में बेहद हॉट और खूबसूरत नजर आएंगी.

Advertisement
X
Mahie Gill
Mahie Gill

फिल्म 'जंजीर' की आने वाली रीमेक में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और माही गिल का मेकअप करने वाली फैशन डिजायनर प्रिया कटारिया कहती हैं कि माही 'मोना डार्लिंग' के किरदार में बेहद हॉट और खूबसूरत नजर आएंगी.

Advertisement

'देव डी', 'पान सिंह तोमर' और 'साहब बीवी और गैंग्स्टर' जैसी फिल्मों में पारंपरिक और देसी भूमिकाओं में नजर आ चुकीं माही के लिए यह फिल्म कई वजहों से खास है. प्रिया ने बुधवार को लक्मे फैशन वीक के लिए मॉडल्स के ऑडिशन के दौरान कहा, 'हमने माही के बालों का रंग बदल दिया है. उसने कभी अपने बाल नहीं रंगवाए थे. वह हाई हील्स नहीं पहनती थीं, लेकिन हमने उन्हें सात-आठ इंच ऊंची एड़ियों वाले जूते पहनाए हैं. हमने उन्हें स्विम सूट से लेकर ट्रांसपेरेंट और टाइट कपड़े भी पहनाए हैं.'

मूल फिल्म 'जंजीर' में मोना डार्लिंग का किरदार अभिनेत्री बिंदु ने निभाया था. प्रिया ने कहा कि माही के साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा, उन्होंने हमें मेकअप प्रयोग करने में पूरा सहयोग दिया.

अपूर्व लखिया निर्देशित रीमेक फिल्म 'जंजीर' में दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा, प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement