scorecardresearch
 

...तो इसलिए बेफिक्र रहती है माही गिल

अभिनेत्री माही गिल 'देव डी', 'साहेब बीवी और गुलाम' और 'नॉट ए लव स्टोरी' सरीखी फिल्मों में अपने बिंदास अवतार के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई से बेफ्रिक रहती हैं.

Advertisement
X
माही गिल
माही गिल

अभिनेत्री माही गिल 'देव डी', 'साहेब बीवी और गुलाम' और 'नॉट ए लव स्टोरी' सरीखी फिल्मों में अपने बिंदास अवतार के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई से बेफ्रिक रहती हैं.

Advertisement

अभिनेत्री कहती हैं कि वह जो फिल्म करती हैं वह बड़े बजट की नहीं होती. वह उनकी कमाई को लेकर चिंतित नहीं होती.

माही ने रविवार को महालक्ष्मी रेसकॉर्स में पत्रकारों को बताया, 'मैं बड़ी बजट की फिल्में नहीं करती. मैं जो फिल्म करती हूं वह बॉक्स ऑफिस पर लाभ कमाती हैं. वे व्यावसायिक रूप से सफल हो जाती हैं और साथ ही सराही भी जाती हैं. इसलिए मुझे उनकी बॉक्स ऑफिस कमाई की चिंता नहीं होती.' माही आगे हास्य फिल्म 'गैंग ऑफ घोस्ट्स' में नजर आएंगी. यह 21 मार्च को प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement