scorecardresearch
 

शाॅर्ट फिल्‍म 'मवाद' की प्रोड्यूसर बनी माही गिल

बॉलीवुड में इन दिनों कुछ एक्‍ट्रेस सार्थक सिनेमा बनाने की जुगत में प्रोडक्शन की राह अपना रही हैं. इसी कड़ी में  'देव डी', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्‍में कर चुकीं माही गिल का नाम शामिल हो गया है. 

Advertisement
X
Actress Mahi Gill
Actress Mahi Gill

बॉलीवुड में इन दिनों कुछ एक्‍ट्रेस सार्थक सिनेमा बनाने की जुगत में प्रोडक्शन की राह अपना रही हैं. इसी कड़ी में 'देव डी', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्‍में कर चुकीं माही गिल का नाम शामिल हो गया है. हाल ही में माही ने एक शॉर्ट फिल्म 'मवाद' को प्रोड्यूस किया है. 20 मिनट की इस फिल्म को अमित सुभाषचंद्र धवन ने डायरेक्ट किया है.

क्यों बनीं प्रोड्यूसर
सामाजिक विषय होने की वजह से माही ने फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया. माही ने कहा, 'मैंने अपने फिल्म करियर में उन्हीं फिल्मों को चुना है जिन्होंने अलग-अलग विषयों को छुआ है. लेकिन बतौर एक्टर आपके पास ज्यादा पसंद नहीं होती है और एक ही तरह की स्टोरी वाली कई फिल्मों में काम करना पड़ता है. मैं लकी हूं कि मैंने कई तरह की फिल्मों में काम किया है. मैं हमेशा किसी साेशल इश्यू की फिल्म से जुड़ना चाहती थी. जब धवन मेरे पास 'मवाद' का आइडिया लेकर आए तो मैं एकदम राजी हो गई. शॉर्ट फिल्म थी ज्यादा पैसे का सवाल भी नहीं था. इसलिए मैंने झट से हां कर दी.'

एक्टिंग करियर
बॉलीवुड में अपने इस नए रोल के बारे में माही ने कहा, 'अगर विषय मुझमें दिलचस्पी जगाते हैं तो मुझे फिल्म प्रोड्यूस करने से कोई परहेज नहीं है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं अपने एक्टिंग करियर को खत्म करने जा रही हूं. मैं अच्छी स्‍क्रि‍प्‍ट चाहती हूं, चाहे वह बतौर एक्टर या प्रोड्यूसर मुझे मिलें, मैं उन्हें करना चाहूंगी.' 'मवाद' में रवि केसर, मिताली जगताप लीड रोल में हैं. 'मवाद' को राजस्थान के चुरु जिले में शूट किया गया है.

Advertisement
Advertisement