scorecardresearch
 

हार्दिक पांड्या-केएल राहुल पर भड़की ये एक्ट्रेस, बैन करने की मांग की

Hardik Pandya and KL Rahul controversy क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित बयान का मामला फ‍िलहाल थमता नहीं दिख रहा है. ईशा गुप्ता और एली अवराम के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के बयान को आपत्त‍िजनक बताया.

Advertisement
X
माहिका शर्मा
माहिका शर्मा

Advertisement

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ईशा गुप्ता और एली अवराम के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के बयान को आपत्त‍िजनक बताया. करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पांड्या और केएल राहुल ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई. बीसीसीआई ने उन पर दो वनडे मैचों के लिए बैन भी लगाया है.

एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा- "जब देश में एडल्ट फिल्मों को बैन किया जा सकता है तो हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को क्यों नहीं. मैं देश में हो रहे इस भेदभाव से नाखुश हूं. ये सही है कि हमारे न्यायालय जस्ट‍िस करते हैं, लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी धीमी है. देश में एडल्ट साइट्स को बैन किया गया है, क्योंकि ये बच्चों के लिए उचित नहीं. यही लॉजिक पांड्या और राहुल पर भी लागू होता है."

Advertisement

View this post on Instagram

Fresh Mornings Good Day :)

A post shared by Mahika (@memahikasharma) on

View this post on Instagram

✨@officialswapnilshinde @minerali_store @gemstruck_jewellery @francesca__s1 ✨

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

View this post on Instagram

English French Tamil Kannada Hindi! Yep indeed it was a fun and tough challenge😅👅. Watch the entire interview online at AVSTV.COM . . . @avstv #interview #newyork #rooftop #view #bollywood #tollywood #hindi #tamil #kannada #french #english #acting #movies #hosting #tv #song #dance #chammachamma #parisparis #butterfly #thegreatindianlaughterchallenge #mumbai #india #gratitude #thankful #love

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

माहिका ने आगे कहा- "पांड्या और राहुल बुरे विचार को प्रमोट कर रहे हैं. उनसे अच्छे क्रिकेटर्स से उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है. लगता है कि पांड्या और राहुल की परवरिश ठीक से नहीं हुई है."

अकसर विवादों में रहने वालीं माहिका शर्मा रामायण और एफआईआर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस 12 शुरू होने से पहले यह भी खबर थी कि माहिका एडल्ट फिल्मों के स्टार डैनी डी. के साथ इस शो में जा सकती हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. माहिका डैनी के बर्थडे पर अपने एक बोल्ड फोटोशूट में नजर आई थीं, जिस पर डैनी ने रिएक्ट किया था.

Advertisement

एली अवराम ने कहा- ये वो हार्दिक पांड्या नहीं

हार्दिक पांड्या की एक्स गर्लफ्रेंड बताई जाने वालीं एली अवराम ने भी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल विवाद पर अपनी राय दी है.  एली ने अपने बयान में कहा - "मैं अभी-अभी भारत लौटी हूं. मीडिया मुझसे इस मामले में सवाल पूछ रही है, लेकिन मुझे कोई आइडिया नहीं है कि किस बारे में बात हो रही है, लेकिन इसके बाद मैंने कुछ फुटेजेस देखी और मैं ये कह सकती हूं कि जिस तरह से वे बातें कर रहे थे, वो बेहद खराब था. मुझे हैरत भी हुई, क्योंकि जिस हार्दिक पांड्या को मैं जानती थी, वो ऐसा नहीं था.

View this post on Instagram

LA you had me at your smile❤️.

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

एली ने आगे कहा- "मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि लोग इस तरह के बर्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं क्योंकि समय आ गया है जब लोगों को एहसास हो जाए कि इस तरह की सोच सही नहीं है और ऐसी सोच को बढ़ा -चढ़ा कर दिखाने से आप कूल नहीं हो जाते हैं."

Advertisement
Advertisement