scorecardresearch
 

कालेधन खाताधारकों की लिस्ट में एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी?

विदेशों में जमा काले धन मामले में जिन भारतीय खाताधारकों की लिस्ट सामने आई है, उनमें एक्ट्रेस महि‍मा चौधरी का नाम भी शामिल है.

Advertisement
X
Mahima Chaudhary
Mahima Chaudhary

विदेशों में जमा काले धन मामले में जिन भारतीय खाताधारकों की लिस्ट सामने आई है, उनमें एक्ट्रेस महि‍मा चौधरी का नाम भी शामिल है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक 'एचएसबीसी' की स्विस शाखा में जिन भारतीय खाताधारकों की सूची सामने आई है, उसमें एक्ट्रेस महिमा चौधरी का नाम भी है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उनके अकाउंट में कितनी रकम है. लेकिन बताया जा रहा है कि यह अकाउंट उनके असली नाम यानी कि रितु चौधरी के नाम से खोला गया है और अकांउट की जानकारी में उन्हें मॉडल और एक्ट्रेस बताया गया है. हालांकि एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, महिमा ने ऐसा कोई  बैंक अकाउंट होने से इंकार किया है. लेकिन इस खबर के बाद महिमा पर ट्विटर पर जैसे जोक्स की भरमार शुरू हो गई है.

 

 

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement