देश में जिस तरीके से पाकिस्तान से आए फिल्म कलाकारों का विरोध हो रहा है उसमें एक और फिल्म कलाकार महिमा चौधरी ने अपनी बात रखी है. एक कार्यक्रम के सिलसिले में पटना आई महिमा चौधरी से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों के साथ क्या बॉलीवुड के कलाकार भविष्य में फिल्में करेंगे, इस पर महिमा चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से उरी में हुए आतंकी हमले में 19 जवानों की जान गई इस तरीके से पाकिस्तान से आए लोगों का विरोध हो रहा है ऐसे में निर्माता और निर्देशक खुद पाक कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे.
महिमा चौधरी ने कहा , 'पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने दिया जाए या नहीं इसका फैसला भारत सरकार को करना होगा लेकिन मेरा मानना है कि जिस तरीके से पाकिस्तान से आए कलाकारों का विरोध हो रहा है निर्माता-निर्देशक खुद उन्हें अपनी फिल्मों में काम नहीं देंगे'.
लेकिन दूसरी ओर महिमा चौधरी ने यह भी कहा की आने वाली फिल्मों में अगर किसी पाकिस्तान से आए कलाकार ने काम किया है तो ऐसी फिल्मों पर रोक लगाना सही नहीं है. महिमा ने कहा कि ऐसा करने से निर्माता निर्देशक को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.
महिमा चौधरी ने कहा, 'मैं जानती हूं कि इस वक्त देश के अंदर काफी गुस्सा है. लोगों की बात समझ में आती है कि पाकिस्तान के साथ सभी तरीके के रिश्ते खत्म कर लेने चाहिए. लेकिन एक कलाकार की हैसियत से मेरा मानना है कि आने वाली फिल्मों पर रोक लगाना जिसमें पाक कलाकारों ने काम किया है गलत है. निर्देशों को काफी नुकसान होगा. इस बात को समझना होगा जिस वक्त पाक कलाकारों को फिल्मों में लिया गया था पाकिस्तान के रिश्ते खराब नहीं थे.'