वायरल फोटो पर छलका महिमा चौधरी का दर्द, भंसाली पर राष्ट्रदोह का केस चलाने की मांग, पूर्व क्रिकेटर की बेटी हैं सिमोन सिंह खुद डिजाइन की अपनी वेडिंग ड्रेस, गिन्नी से शादी करने के लिए अभी तैयार नहीं हैं कपिल, कहा- समय चाहिए, घूरने वाले आरोप पर विद्या को मिला भद्दा जवाब, नचनिया कहा. जानें दिन भर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें...
वायरल फोटो पर सवाल से छलका महिमा का दर्द, बोलीं- गलत किया मैंने
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी एक लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. दरअसल, शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है. बता दें कि कुछ समय पहले एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें वो काफी मोटी नजर आ रही थीं. करियर, वायरल फोटो और पर्सनल लाइफ के बारे में हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया.
भंसाली पर राष्ट्रदोह का केस चलाने की मांग, सेंसर बोर्ड ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण
सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी ने उस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है जिसमें संजय लीला भंसाली पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी. दरअसल, CBFC मेंबर और बीजेपी नेता अर्जुन गुप्ता ने भंसाली पर राष्ट्रदोह का केस चलाने की मांग की थी. उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी भी लिखी थी.
पूर्व क्रिकेटर की बेटी हैं सिमोन सिंह, खुद डिजाइन की अपनी वेडिंग ड्रेस
टीवी सीरियल 'सी हॉक्स' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत सिमोन सिंह 10 नवंबर, 1974 में को जन्मी थीं. उनका जन्म जमशेदपुर में हुआ. सिमोन के पिता दलजीत सिंह पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर, कोच व चीफ क्यूरेटर हैं.
गिन्नी से शादी करने के लिए अभी तैयार नहीं हैं कपिल, कहा- समय चाहिए
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 18 मार्च 2017 को गिन्नी चतरथ संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, लेकिन अब उनका कहना है कि वो शादी के लिए अभी तैयार नहीं हैं. कपिल ने मार्च में गिन्नी संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- नहीं कहूंगा कि ये मेरी बैटर हाफ हैं... ये मुझे पूरा करती हैं... लव यू गिन्नी... प्लीज इनका स्वागत करें. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं.
VIDEO: घूरने वाले आरोप पर विद्या को मिला भद्दा जवाब, नचनिया कहा
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन द्वारा अभिनेत्रियों के शोषण की खौफनाक दास्तां सामने आने के बाद कई हीरोइनों ने अपने जीवन से जुड़े अनुभव साझा किए हैं. सोशल मीडिया पर 'मी टू' कैम्पेन में कई हीरोइनों ने बताया कि उन्हें किस तरह से यौन शोषण का सामना करना पड़ा. हाल ही में बॉलीवुड की एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक आर्मी जवान लगातार उनके ब्रेस्ट को घूर रहा था.