scorecardresearch
 

रणबीर के साथ देखे जाने पर ट्रोल हुई माहिरा, PAK के एक्टर ने कहा ये

रणबीर कपूर के साथ माहिरा खान की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने उनके बचाव में एक पोस्ट लिखी है.

Advertisement
X
माहिरा खान और अली जफर
माहिरा खान और अली जफर

Advertisement

शुक्रवार को रणबीर कपूर के साथ माहिरा खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. इसके बाद से माहिरा ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की कमेंट्स की जा रही हैं. इस मुद्दे पर अब अली जफर ने माहिरा का बचाव किया है. 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने हाथ से लिखा हुआ एक लेटर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि हम लोगों को क्या हो गया है? क्या हमने सारी संवेदनशीलता खो दी है? क्या हमें सिर्फ गॉसिप करने से मतलब है? पुरुषों की तरह ही हर महिला को अपनी जिंदगी अपनी पसंद से जीने का हक है. अली ने माहिरा खान को इस पोस्ट में टैग भी किया है.

@mahirahkhan

Advertisement

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar) on

क्या है मामला

माहिरा की रणबीर के साथ जो तस्वीरें वायरल हुई हैं, उनमें वह एक सफेद रंग की बैकलेस ड्रेस पहने हुए हैं. रणबीर के साथ वह सिगरेट पीती नजर आ रही हैं. इसे लेकर पाकिस्तानी यूजर्स ने काफी कड़े अंदाज में प्रतिक्रिया जाहिर की है.

एक यूजर ने लिखा है कि सिगरेट पीना इस्लाम में हराम है. माहिरा ऐसा कैसे कर सकती हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि उन्हें बिलुकल शर्म हया नहीं है. किसी ने उनकी ड्रेस पर आपत्ति जताई है.

कहां ली गई थीं तस्वीरें

बता दें कि इन तस्वीरों को लेकर अभी यह साफ नहीं हो पाया कि ये कब खींची गई हैं. कहा जा रहा है कि जुलाई में जब रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक के लिए न्यूयॉर्क में थे, ये तस्वीरें उसी वक्त की हैं. उस वक्त माहिरा भी किसी काम के सिलसिले में न्यूयॉर्क में थी. उस दौरान दोनों ने कुछ समय साथ में बिताया था. हालांकि इससे पहले मार्च में वह दुबई में साथ नजर आए थे.

यहां आयोजित ग्लोबल टीचर प्राइज गाला में दोनों ने रेड कारपेट पर साथ वॉक किया था. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखकर उसी वक्त से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों ने ही कहा था कि दोनों सिंगल हैं और खुश हैं.

Advertisement

माहिरा ने किया था रिलेशनशिप से इनकार

रणबीर के साथ रिलेशन को लेकर उस वक्त  माहिरा ने सफाई दी थी कि वो सिर्फ काम के सिलसिले में साथ थे. इसके पीछे कोई और वजह नहीं है.बता दें कि माहिरा खान का साल 2015 में तलाक हो गया था. उनका एक बेटा है. उन्होंने साल 2011 में बोल फिल्म से डेब्यू किया था. पाकिस्तानी टेली शो हमसफर से उन्हें काफी पहचान मिली थी.

इसके बाद इसी साल रईस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं रणबीर दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रह चुके हैं. इन दिनों वह संजय दत्त की बायोपिक फिल्म की तैयारी में हैं.

Advertisement
Advertisement