scorecardresearch
 

कोरोना के बीच काम पर वापस लौटीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, शेयर किया फोटो

माहिरा खान ने अपनी वैनिटी वैन के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाई. उन्होंने लिखा- मुझे सुकून मिल रहा है. बता दूं कि मेरे अंदर की सबसे गले मिलने वाली लड़की को ये नया नॉर्मल बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.

Advertisement
X
माहिरा खान
माहिरा खान

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से रुका हुआ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का काम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी दोबारा शुरू हो गया था. भारतीय सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने के कुछ समय बाद ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी काम कर वापस लौट आई हैं. इतने महीनों तक लॉकडाउन में रहने के बाद माहिरा आखिरकार एक प्रोजेक्ट के लिए सेट्स पर पहुंच गई हैं और उन्होंने फोटो शेयर कर फैन्स को इस बारे में बताया है.

माहिरा खान ने अपनी वैनिटी वैन के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाई. उन्होंने अपने ऊपर वैनिटी पर लगे पर्चे को चिपकाया, जिसपर लिखा है 'माहिरा खान के लिए वैनिटी. प्रतिबंधित क्षेत्र. केवल अधिकृत व्यक्ति प्रवेश करें.' सफेद सूट में खड़ी माहिरा काफी संतुष्ट नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इतने महीनों बाद सेट्स पर वापस आना किसी सपने सा लग रहा है. लेकिन कैमरा के सामने काम करने का जो मजा है...भले ही ये थोड़े से समय के लिए ही क्यों ना हो. मुझे सुकून मिल रहा है. बता दूं कि मेरे अंदर की सबसे गले मिलने वाली लड़की को ये नया नॉर्मल बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Feels surreal to be back on set after so many months. Ohh but to be able to face a camera again.. even if it’s for a short bit - bliss🩰 P.S the hugger in me is hating the new normal’ 🤷🏻‍♀️

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on

प्यार में हैं माहिरा खान, वीडियो चैट में हुआ था खुलासा

बता दें कि माहिरा खान पिछले काफी समय से परिवार संग सेल्फ आइसोलेशन में रह रही थी. इस दौरान वे सोशल मीडिया की मदद से फैन्स संग जुड़ी हुई थी. कुछ दिनों पहले एक लाइव चैट के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के फेमस फैशन डिजाइनर HSY से बातचीत की थी. इस बातचीत में HSY ने खुलासा कर दिया था कि माहिरा खान को दोबारा प्यार हो गया है और जिससे हुआ है उस इंसान का नाम सलीम करीम है.

View this post on Instagram

There have been moments of silence, carelessness, loneliness, realisations and pure joy during this time. I consider myself fortunate, that I live with my family. When nothing much makes sense, they do. They make me a braver person. And I hope that they are braver because of me. Acknowledge yourself for being brave. Whatever it is that you find strength in, keep it close and protect it 💞👊🏼 @always.pakistan #TheNewBrave #alwaysazad

Advertisement

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on

रात अकेली ट्रेलर रिलीज: क्या मर्डर मिस्ट्री सुलझा सकेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म भुज से सोनाक्षी का लुक OUT, उठी बायकॉट की मांग, आई मीम्स की बाढ़

HSY की इस बात को सुनकर माहिरा शर्म से लाल हो गई थीं. बाद में डिजाइनर के पूछने पर माहिरा ने बताया था कि जब वे सलीम की आंखों में देखती हैं तो उन्हें लगता है कि पता नहीं कौन सी नेकी के बदले अल्लाह ने माहिरा को उन्हें दिया है. वे मानती हैं कि वे लकी हैं कि उन्हें सलीम करीम जैसी इंसान अपनी जिंदगी में मिले. सलीम और माहिरा के रिश्ते की चर्चा कई सालों से हो रही है. ये दोनों अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना सही समझते हैं.

Advertisement
Advertisement