scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 से निकलने के बाद माहिरा-सिद्धार्थ की नहीं होती बात, क्या फिर हुआ झगड़ा?

माहिरा शर्मा की चाहे सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं हो रही हो, लेकिन पारस छाबड़ा के साथ उनकी लगातार बातचीत होती है. पारस और माहिरा बिग बॉस में भी अच्छे दोस्त थे. शो से निकलने के बाद भी वे अच्छे दोस्त बने हुए हैं. दोनों के अफेयर की भी चर्चा है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-माहिरा शर्मा
सिद्धार्थ शुक्ला-माहिरा शर्मा

Advertisement

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा के बीच शुरुआत में कई बार झगड़े हुए थे. माहिरा ने सिद्धार्थ के बारे में काफी बुरी भली बातें कही थीं. लेकिन धीरे धीरे उनके रिश्ते में बड़ा बदलाव देखने को मिला. उनकी दोस्ती हो गई. इसके बाद से सिद्धार्थ-माहिरा ने शो में हमेशा एक-दूजे का साथ दिया.

क्यों सिद्धार्थ से नहीं होती माहिरा की बातचीत?

लेकिन क्या आप जानते हैं शो खत्म होने के बाद से माहिरा शर्मा और सिद्धार्श शुक्ला संपर्क में नहीं हैं. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, माहिरा शर्मा की सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं होती है. इसकी वजह बताते हुए माहिरा ने कहा- मैं ऐसी शख्स नहीं हूं जो खुद से पहले मैसेज करे या फोन करे. यही वजह है कि मैं सिद्धार्थ शुक्ला के साथ संपर्क में नहीं हूं. हालांकि इसके साथ ही माहिरा ने फैंस को ये भी भरोसा दिलाया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे सिद्धार्थ से जरूर मिलेंगी.

Advertisement

जब पाकिस्तान में फिरोज खान ने की भारत की तारीफ, लग गया था एंट्री पर बैन

View this post on Instagram

Ramadan Mubarak 💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) 💎 (@officialmahirasharma) on

बात करें सिद्धार्थ शुक्ला की तो, उनका मिजाज भी कुछ ऐसा ही है. सिद्धार्थ शुक्ला कई बार बता चुके हैं कि वे फोन पर ज्यादा बात नहीं करते हैं, ना ही अपने दोस्तों को ज्यादा फोन करते हैं. उनके दोस्तों के ही उन्हें फोन आते हैं.

स्मृति खन्ना ने डिलीवरी के बाद घटाया वजन, शेयर की ये खास तस्वीर

माहिरा की चाहे सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं हो रही हो, लेकिन पारस छाबड़ा के साथ उनकी लगातार बातचीत हो रही है. पारस और माहिरा बिग बॉस में भी अच्छे दोस्त थे. शो से निकलने के बाद भी वे अच्छे दोस्त बने हुए हैं. दोनों के अफेयर की भी चर्चा है. उन्होंने साथ में एक म्यूजिक वीडियो किया है. वे साथ में पंजाबी फिल्म भी करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement