scorecardresearch
 

BB: पारस छाबड़ा के आते ही बदले माहिरा शर्मा के तेवर, शहनाज गिल को छोड़ा अकेले

बिग बॉस में पारस छाबड़ा सीक्रेट रूम से मुख्य घर में लौटे. पारस को देख माहिरा शर्मा और शहनाज गिल काफी एक्साटेड हो जाती हैं. लेकिन पारस के आने से शहनाज और माहिरा के बीच रिश्ते बदलने लगे हैं.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा-शहनाज गिल
माहिरा शर्मा-शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस के बीते एपिसोड में पारस छाबड़ा सीक्रेट रूम से मुख्य घर में लौटे. पारस को देख माहिरा शर्मा और शहनाज गिल काफी एक्साटेड हो जाती हैं. लेकिन पारस के आने से शहनाज और माहिरा के बीच रिश्ते बदलने लगे हैं.

पारस के आते ही माहिरा ने छोड़ा शहनाज को अकेले

पारस के घर में आते ही माहिरा उनसे गले लगीं. इसके बाद वो हर वक्त पारस के साथ ही नजर आईं. इन सबके बीच शहनाज गिल अकेली सी पड़ गईं. ये बात बाकी घरवालों ने भी नोटिस की. रश्मि देसाई ने शहनाज से इस मुद्दे पर बात भी की. रश्मि से बात करते हुए शहनाज ने बताया कि वो पारस से अकेले में बात करना चाहती हैं, लेकिन अभी माहिरा है उसके साथ. वो पारस के ज्यादा करीब है.

Advertisement

रश्मि ने सवाल उठाते हुए शहनाज को कहा- जब माहिरा अकेली थी तूने उसका साथ दिया, उसके साथ रही. लेकिन अब जब पारस आ गया तो वो तुझे भूल गई है. मालूम हो, पारस के घर से जाने के बाद माहिरा के साथ सिद्धार्थ और शहनाज रहते थे. जब सिद्धार्थ भी चले गए तो शहनाज-माहिरा दोनों एक-दूसरे के साथ हर मौके पर खड़ी रहीं.

लेकिन अब लगता है पारस छाबड़ा के आने के बाद शहनाज और माहिरा में दूरी आ जाएगी. माहिरा शर्मा के यूं बदले तेवर देख शहनाज गिल भी काफी अपसेट नजर आईं. दूसरी तरफ, विकास गुप्ता घर के नए कैप्टन बन गए हैं और सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस से सीधे अस्पताल भेजा गया है. फैंस सिद्धार्थ के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement