scorecardresearch
 

BB: सिद्धार्थ शुक्ला को मिस कर रहीं माहिरा शर्मा की मां, कहा- शो में मजा नहीं आ रहा

शो की शुरुआत में माहिरा शर्मा की सिद्धार्थ शुक्ला से बिल्कुल नहीं बनती थी. शो में करीबन 2 महीने बाद सिद्धार्थ-माहिरा के रिश्ते सुधरे हैं. अब जब माहिरा को सिद्धार्थ अच्छे लगने लगे हैं, तो माहिरा की मां को भी एंग्रीमैन सिद्धार्थ भा रहे हैं. 

Advertisement
X
माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा की शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला से बिल्कुल नहीं बनती थी. दोनों अक्सर लड़ते झगड़ते नजर आते थे. शो में करीबन 2 महीने बाद सिद्धार्थ-माहिरा के रिश्ते सुधरे हैं. अब जब माहिरा को सिद्धार्थ अच्छे लगने लगे हैं, तो माहिरा की मां को भी एंग्रीमैन सिद्धार्थ भा रहे हैं.

माहिरा की मां ने काटा सिद्धार्थ का केक

12 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन था. बिग बॉस में होने की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर पाए. लेकिन बाहर मौजूद उनके तमाम फैंस ने एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. माहिरा शर्मा की मां ने सिद्धार्थ शुक्ला का बर्थडे केक काटा. केक कटिंग का ये वीडियो माहिरा के इंस्टा पर शेयर किया गया है.

View this post on Instagram

Today Mahira’s mom has celebrated Sid birthday.... small celebration with big heart and blessings #siddharthshukla @realsidharthshukla #bb13 #bigboss #bigboss13 #salmankhan @colorstv

Advertisement

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

सिद्धार्थ को विश करते हुए माहिरा की मां ने कहा- सिद्धार्थ के लिए मैं भगवान से दुआ करूंगी कि वे जल्दी ठीक हो जाएं और बिग बॉस हाउस में जाएं. क्योंकि उनके बिना बिग बॉस में मजा नहीं आ रहा है. अब मुझे शो को मजबूरी में देखना पड़ रहा है क्योंकि मेरी बच्ची है बिग बॉस में. शहनाज और माहिरा अकेली पड़ गई हैं. पारस जल्द आ जाएगा, सिद्धार्थ आप भी जल्दी आ जाओ. भगवान आपको लंबी उम्र दे.

अस्पताल में सिद्धार्थ शुक्ला

बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स हैं कि सिद्धार्थ डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. सिद्धार्थ को पूरी तरह स्वस्थ होने में कम से कम 20 दिन का समय लग जाएगा. सिद्धार्थ के बिना फैंस को भी शो में मजा नहीं आ रहा है.

Advertisement
Advertisement