माहिरा शर्मा बिग बॉस के घर में सभी को खूब एंटरटेन कर रही हैं. वो अपना गेम बहुत अच्छे से खेल रही हैं. माहिरा शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं. सिद्धार्थ संग लड़ाई से लेकर पारस संग बॉन्डिंग तक, हर चीज को काफी पसंद किया जा रहा है. अब एक्ट्रेस की मां ने खुलासा किया है कि वो माहिरा को घर के अंदर नहीं जाने देना चाहती थीं.
बिग बॉस में माहिरा को नहीं जाने देना चाहती थी उनकी मां
माहिरा की मां ने कहा- माहिरा गौहर खान को बहुत पसंद करती हैं. माहिरा हमेशा कहती थी कि जब मैं घर के अंदर जाऊंगी तो मैं वैसे ही खेलूंगी. माहिरा ने मुझसे कहा था जीतना और ना जीतना बड़ी बात नहीं पर मम्मी मुझे एक हफ्ते के लिए घर के अंदर भेज दो. मैंने माहिरा को बहुत मना किया कि नहीं तुम नहीं जाओगी. घर के अंदर बहुत चोटें लगती हैं. मैं नहीं जाने दूंगी.
लेकिन फिर माहिरा ने कहा कि मम्मा जाने दो ना मेरा सपना है. मेरा मन है. मुझे जाना है एक बार. तो मैंने कहा कि आप बहुत समझदार हो. मेरे से भी समझदार बातें करती हो. चले जाओ. अब वो घर में है तो अच्छा लग रहा है.
इसके अलावा माहिरा की मां ने चिट्ठी वाले टास्क पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत बुरा लगा कि असीम ने माहिरा की चिट्ठी फाड़ दी. माहिरा रो रही थी. वो इतनी आसानी से रोती नहीं है. पर ठीक है बाद में असीम ने माफी मांगी और कहा कि टास्क था तो. कोई बात नहीं बिग बॉस में ये सब चलता रहता है.