scorecardresearch
 

स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे माहिरा-पारस, जानिए क्या है अगला प्रोजेक्ट

पारस और माहिरा एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे. ये म्यूजिक वीडियो नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ की है. आने वाले कुछ दिनों में दोनों इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा
पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा

Advertisement

बिग बॉस 13 को सिद्धार्थ शुक्ला के रूप में अपना विजेता मिल गया है. सिद्धार्थ शुक्ला के शो जीतने के बावजूद कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. ऐसी ही एक जोड़ी का नाम है माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा. माहिरा और पारस छाबड़ा के फैन्स उन्हें दोबारा एक साथ देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर #Pahira का हैशटैग भी ट्रेंड करता रहता हैं.

बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, अब #Pahira के फैन्स के लिए खुशखबरी है. दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे. ये म्यूजिक वीडियो नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ की है. आने वाले कुछ ही दिनों में दोनों इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शुरू करेंगे. पारस अभी अपने टीवी शो मुझसे शादी करोगे की शूटिंग कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Focus on the positives and be grateful ☘️ . . Photographer @riyabajaj_photography @riyabajaj_official Makeup @nisar_sayyed_ Studio @studio211mumbai Earings : @ethnicandaz

Advertisement

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة 💫 (@officialmahirasharma) on

ये पहली बार है जब पारस और माहिरा म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे. माहिरा शर्मा इससे पहले भी कामयाब पंजाबी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस 13 में दोनों का लव अफेयर दर्शकों को काफी पसंद आया था. पारस छाबड़ा ने तो शो में माहिरा को प्रपोज तक कर दिया था, लेकिन माहिरा ने पारस के प्रपोजल को हरी झंडी नहीं दी थी.

VIDEO: जंगल की रक्षा करने वाले आदिवासी की भूमिका में दिखेंगे पुलकित

चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार

माहिरा शर्मा हमेशा कहती रहीं कि पारस छाबड़ा के साथ उनकी सिर्फ दोस्ती हैं इसके आगे दोनों का कोई रिश्ता नहीं है. इस बीच पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से ब्रेकअप करने की भी घोषणा कर दी थी. खैर, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी माहिरा और पारस एक-दूसरे से मिले थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया था. अब दोनों के फैन्स उन्हें साथ देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.

Advertisement
Advertisement