कलर्स के शो मुझसे शादी करोगे की जबरदस्त चर्चा है. रियलिटी शो में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल अपने लिए मिस्टर राइट की तलाश कर रहे हैं. मुझसे शादी करोगे से पहले पारस जब बिग बॉस हाउस में थे, तो उनकी माहिरा शर्मा संग जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी. ऐसे में क्या माहिरा पारस के स्वयंवर शो में आएंगी?
Koimoi को दिए इंटरव्यू में माहिरा शर्मा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें पारस छाबड़ा के स्वयंवर शो के लिए अप्रोच किया गया है? क्या वे इस शो में कभी नजर आएंगी? इन सभी सवालों का माहिरा शर्मा ने काफी गोलमोल जवाब दिया. वे सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बचती दिखीं. सवाल सुनकर वे हंस ज्यादा रही थीं. माहिरा ने कहा- मुझे नहीं पता. अगर ऐसा कुछ होता है तो. अभी मुझे अप्रोच नहीं किया गया. फिर जब माहिरा से शो में आने पर पूछा तो उन्होंने कहा- हां ना.
View this post on Instagram
रोमांटिक सॉन्ग बारिश रिलीज, कमजोर गाने में बेरंग दिखी पारस-माहिरा की केमिस्ट्री
पाहिरा फैंस के बीच हिट सॉन्ग बारिश
बता दें, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का पहला म्यूजिक वीडियो बारिश रिलीज हो चुका है. इंटरव्यू में माहिरा ने खुलासा किया कि वे इस सॉन्ग को बिग बॉस में जाने से पहले शूट करने वाली थीं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था. अब जब वे बिग बॉस से निकलीं तो पारस से साथ ये सॉन्ग शूट हुआ. माहिरा का मानना है कि शायद पारस के साथ ही ये सॉन्ग शूट होने लिखा था. वैसे ये गाना दोनों के फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
स्वयंवर हुआ तो ये 3 सुपरस्टार्स चाहती हैं तमन्ना, ऋतिक का नाम भी शामिल
पारस-माहिरा के बीच प्यार का एंगल भी होने की अटकलें हैं. लेकिन माहिरा-पारस ने इससे साफ इंकार किया है. दोनों एक-दूसरे को अपना सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं. वैसे मुझसे शादी करोगे की फीमेल कंटेस्टेंट्स को भी यही लगता है कि पारस माहिरा शर्मा के प्यार में हैं. इसलिए वे शो में अपना 100 फीसदी एफर्ट नहीं दे पा रहे हैं.