टीवी सीरियल नागिन देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल्स में से एक है. इस शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं. टीआरपी में भी ये शो काफी आगे रहता है. हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं माहिरा शर्मा ने बताया कि उन्हें नागिन 4 में एक अहम किरदार ऑफर हुआ था मगर उन्होंने उसे करने से मना कर दिया था. माहिरा ने इसकी वजह भी बताई है.
एक ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान माहिरा ने बताया कि उन्हें नागिन 4 के मेकर्स से शलाका का रोल करने के लिए पूछा गया था. मगर माहिरा की इस रोल में दिलचस्पी नहीं थी और इसलिए उन्होंने ये रोल करने से इंकार कर दिया था. इसकी एक बड़ी वजह ये भी थी कि माहिरा निगेटिव रोल नहीं करना चाहती थीं क्योंकि वे नागिन 3 में जामिनी का रोल प्ले कर चुकी थीं.
कभी रामायण देखने के लिए सूनी हो जाती थीं सड़कें, अब सूनी सड़कों की वजह से लौटी रामायण
16 दिन से घर में कैद प्रीति जिंटा, सीखा मसाला डोसा बनाना, शेयर की तस्वीर
बिगबॉस 13 के बाद माहिरा कोई तगड़े रोल की तलाश में हैं और निगेटिव रोल्स करने से बचना चाह रही हैं. माहिरा के मना करने के बाद इस रोल के लिए एक और बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट से पूछा गया. इस रोल के लिए मेकर्स रश्मि देसाई के पास गए. रश्मि ने नागिन 4 में शलाका का रोल प्ले करने के लिए हां कर दी.
रश्मि ने रोल के बारे में कही ये बात
जब रश्मि देसाई से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मेरे हिसाब से मेकर्स ने इस रोल के लिए कई एक्टर्स को अप्रोच किया होगा. रश्मि ने बताया कि नागिन 4 के क्रू के एक सीनियर सदस्य ने उनसे इस रोल के लिए कहा और काफी समय तक इसपर डिस्कशन किया. रश्मि ने इस रोल के बारे में बात करते हुए बताया कि ये रोल बाकी रोल्स से काफी अलग है. इस सुपरनेचुरल शो की शूटिंग करना भी काफी अलग अनुभव होने वाला है.