बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनकी को-स्टार रहीं भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया ने 30 साल पूरे कर लिए हैं. 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई इस फिल्म की रिलीज को तीन दशक पूरे हो जाने पर शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने ट्रिब्यूट दिया है. दोनों ने एक वीडियो बनाया है जिसे काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में दोनों 'दिल दीवाना' गाने पर लिप सिंक करते हैं और फिर अचानक से इसमें एक फनी ट्विस्ट आ जाता है. शिल्पा ने इस वीडियो को खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, "उम्मीदें बनाम हकीकत. कलयुग है भाई. जिस चीज की मैंने उम्मीद नहीं की थी वो ये है कि मेरे टिक टॉक पर 1 मिलियन फॉलोअर हो जाएंगे. और वो भी सिर्फ एक दिन के भीतर."
View this post on Instagram
मैंने प्यार किया सलमान खान की कुछ सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और ये एवरग्रीन फिल्म आज भी खूब देखी जाती है. ये फिल्म उस दौर में (1989) तकरीबन 46 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी जिसकी आज के जमाने में वैल्यू 350 करोड़ रुपये से भी ज्यादा मानी जाती है.
अगले साल इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान
सलमान खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह अगले साल फिल्म राधे में नजर आएंगे. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं कर पाई है जिसकी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म को मिलने वाले ज्यादातर रिव्यूज निगेटिव हैं और माना ये जा रहा है कि ऐसा सलमान खान द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट के चलते हुआ है.