फिल्म 'बागी' में टाइगर श्रॉफ के आन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन गुरु बने शीफूजी उर्फ शौर्य भारद्वाज आजकल विवादों में फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक अभिषेक शुक्ला नामक के एक व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं कि शौर्य कमांडो ट्रेनर नहीं हैं.
'मुन्ना माइकल' का लुक देख आपको याद आएगा 'दिलजला' जैकी श्रॉफ
दरअसल शौर्य के मुताबिक वो इंडियन आर्मी के सलाहकार हैं और उन्होंने विश्व के बेस्ट कमांडो ट्रेनर का खिताब भी जीता है. शौर्य मध्य प्रदेश के हैं. उन्होंने हॉलीवुड की 'स्पेशल फोर्स 1', 'स्पेशल फोर्स 2', 'द रॉयल मरीन डेथ ऑफ इमोर्टल्स', 'दी लीजेंड ऑफ ईराक वॉर', 'स्नाइपर विंग्स' सीरीज की फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस की ट्रेनिंग भी दी है.
टाइगर श्रॉफ का हमशक्ल आया सामने, नेपाल का ये लड़का यूट्यूब पर हिट
अभिषेक शुक्ला के मुताबिक, शौर्य ने फिल्मों में तो काम किया है और वो फिल्मों में एक्शन भी सिखाते हैं लेकिन वो कमांडो ट्रेनर नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शौर्य वर्ल्ड बेस्ट कमांडो ट्रेनर नहीं हैं.
'मुन्ना माइकल' के लिए टाइगर श्रॉफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीख रहे हैं डांस के गुर
हालांकि शौर्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है और अभिषेक के ऊपर मानहानि का केस करने की बात भी कही है.