scorecardresearch
 

'काबिल' में ये बड़ी गलतियां कर बैठे रितिक रोशन

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और यामी गौतम की एक्टि‍ंग और संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'काबिल' अपनी स्टोरीलाइन को लेकर काफी चर्चा में. लेकिन इस फिल्म में कुछ ऐसी बड़ी गलतियां हुईं है जिन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है...

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

बॉलीवुड में दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज के मुकाबले हीरो की इमेज को कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. एक ही चीज पर इतना फोकस कर दिया जाता है कि कहानी और उसके लॉजिक्स पर भी ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी जाती. वैसे तो ऐसी कई फिल्में बॉलीवुड में आ चुकी हैं जहां पर कॉन्सेप्ट का लॉजिकल दुनिया से कोई लेना देना नहीं था. लेकिन हाल में आई बॉलीवुड की बड़े बजट की मूवी 'काबिल' में भी रितिक रोशन जैसे फिल्म स्टार कई बड़ी चूक कर गए.

काबिल के मुरीद हुए अक्षय, ट्विटर पर की तारीफ

रितिक इस फिल्म में एक अंधे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जिसकी वाइफ के साथ के हादसा हो जाता है जिसके बाद वह अपना बदला लेने के लिए निकलता है. अब इस कॉन्सेप्ट बनी इस सेंसटिव मूवी का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बन रहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस मूवी में जो लोग इसका मजाक बना रह हैं. तो आइए जानें, ऐसी क्या गलतियां कर गए रितिक इस फिल्म को बनाने में.

Advertisement

विजयवर्गीय बोले- 'काबिल' हो तो चायवाला भी पीएम वरना 'रईस' भी फटे कुर्ते में

इंस्टाग्राम पर रितिक की फिल्म की ये फोटो वायरल हुई हैं जिसमें वह एक कैंडल लिए नजर आ रहे हैं जैसा कि वह एक ब्लाइंड पर्सन का रोल कर रहे हैं उनहें कैंडल की क्या जरूरत. उसी फोटो के दूसरे पार्ट में वह एक नॉर्मल वॉच पहनने दिखते हैं.

Looks like director Sanjay Gupta's streak of giving flops & illogical films will remain constant

A photo posted by RAEES IN LESS THAN 24 HOURS (@troll.srk.haters) on

फिल्म के कई सीन्स में वह बिल्कुल फाइटर्स की तरह लड़ाई करते भी नजर आ रहे हैं. वैसे रितिक ने फिल्म में एक न देख सकने वाले लड़के का किरदार अदा किसा है लेकिन जब वह डांस करते हैं तो अच्छे-अच्छे कोरियोग्राफर को भी मात दे देते हैं. ये तो सोचने वाली बात है.

बॉक्स ऑफिस पर होगी रितिक की 'काबिल' और शाहरुख की 'रईस' की भिड़ंत!

रितिक रोशन और यामी पर फिल्माए गए फिल्म के टाइटल ट्रैक में रितिक अंधे होने के बावजूद अपनी अंधी बीवी को बिल्डिंग के सामने का व्यू दिखाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह एकदम परफेक्ट ड्रेसिंग सेंस के साथ फिल्म में दुश्मनों को सामना करते नजर आएंगे.

शाहरुख की फिल्म 'रईस' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Advertisement

ये सोचने वाली बात है कि एक नॉर्मल इंसान जो काम नहीं कर सकता वो इस फिल्म में एक अंधा इंसान करके दिखाता है. अब इसे हीरो की पावर कहें या लॉजिकल एंगल से देखें...!

Live TV

Advertisement
Advertisement