scorecardresearch
 

‘थ्री ईडियट्स’ को टैक्स फ्री फिल्म करें: आमिर

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ को टैक्स फ्री किया जाए और इसे ठोस संदेश वाली फिल्म करार देते हुए उन्होंने फिल्म का प्रसारण दूरदर्शन पर करने की मांग की.

Advertisement
X

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ को टैक्स फ्री किया जाए और इसे ठोस संदेश वाली फिल्म करार देते हुए उन्होंने फिल्म का प्रसारण दूरदर्शन पर करने की मांग की.

नागपुर शहर के निवासी फिल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी और अन्य सह कलाकारों के साथ आमिर इस फिल्म के शो के लिए शहर आये थे. केईएम कालेज, मुंबई में रैगिंग की घटना के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में हीरानी ने कहा कि इस फिल्म की प्रेरणा से छात्रों की रैगिंग का प्रश्न ही नहीं उठता. हीरानी ने कहा कि फिल्म रैगिंग का महिमामंडन नहीं करती है बल्कि यह इसके विरोध में संदेश देती है.

मुंबई में तीन स्कूली बच्चों द्वारा आत्महत्या के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में आमिर ने कहा कि इन दिनों छात्रों पर अधिक ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि माता पिता को बच्चों की पसंद और नापसंद का ख्याल रखना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ते रहने देना चाहिए. बच्चों को परामर्श की जरूरत है और उनका साथ नहीं छोड़ना चाहिए या उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. आज के समय में बच्चे कही अधिक सतर्क हैं.

फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए आमिर ने कहा कि 'तारे जमीं पर' प्राथमिक शिक्षा पर आधारित थी जबकि 'थ्री ईडियट्स' उच्चतर शिक्षा व्यवस्था पर समीक्षात्मक दृष्टि प्रस्तुत करती है.

Advertisement
Advertisement