पिछले कुछ महीनों से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की काफी चर्चा है. माना जा रहा है कि ये कपल जल्द ही शादी भी कर सकता है. हालांकि अभी तक इस कपल ने अपने रिश्ते को आधिकारिक नहीं किया है लेकिन दोनों अक्सर साथ में लंच और पार्टीज़ के लिए जाते रहते हैं. मलाइका के एक्स हसबेंड अरबाज खान भी फिलहाल एक मॉडल को डेट कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर सकते हैं.
हाल ही में अर्जुन और मलाइका लंच डेट पर एक साथ नज़र आए. मलाइका रेड पैंट-सूट में वही अर्जुन ब्लैक टीशर्ट में मौजूद थे. अर्जुन और मलाइका के साथ अर्जुन के कजन मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला भी मौजूद थे. पिछले महीने अर्जुन और मलाइका आकाश और श्लोका के स्विट्ज़रलैंड में हुए प्री-वेडिंग बैश के लिए पहुंचे थे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों इस महीने अप्रैल में शादी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि अर्जुन और मलाइका क्रिस्चन वेडिंग करेंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#WomensDay made special with the new ‘Meet You There’ collection. Thanks @ReebokIndia ❤. #MYT
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अर्जुन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में काम करने जा रहे हैं. इस पीरियड ड्रामा में संजय दत्त और कृति सेनन जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा वे फिल्म संदीप और पिंकी फरार फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को दिबाकर बैनर्जी ने डायरेक्ट किया है. माना जा रहा था कि फिल्म इस साल मार्च की शुरुआत में रिलीज होगी लेकिन अभी तक फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. इसके अलावा वे डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के साथ भी एक फिल्म में काम कर रही है.