scorecardresearch
 

लंच डेट पर एक बार फिर साथ नज़र आए मलाइका और अर्जुन कपूर

हाल ही में अर्जुन और मलाइका लंच डेट पर एक साथ नज़र आए. मलाइका रेड पैंट-सूट में वही अर्जुन ब्लैक टीशर्ट में मौजूद थे.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

Advertisement

पिछले कुछ महीनों से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की काफी चर्चा है. माना जा रहा है कि ये कपल जल्द ही शादी भी कर सकता है. हालांकि अभी तक इस कपल ने अपने रिश्ते को आधिकारिक नहीं किया है लेकिन दोनों अक्सर साथ में लंच और पार्टीज़ के लिए जाते रहते हैं. मलाइका के एक्स हसबेंड अरबाज खान भी फिलहाल एक मॉडल को डेट कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर सकते हैं.

हाल ही में अर्जुन और मलाइका लंच डेट पर एक साथ नज़र आए. मलाइका रेड पैंट-सूट में वही अर्जुन ब्लैक टीशर्ट में मौजूद थे. अर्जुन और मलाइका के साथ अर्जुन के कजन मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला भी मौजूद थे. पिछले महीने अर्जुन और मलाइका आकाश और श्लोका के स्विट्ज़रलैंड में हुए प्री-वेडिंग बैश के लिए पहुंचे थे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों इस महीने अप्रैल में शादी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि अर्जुन और मलाइका क्रिस्चन वेडिंग करेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @manekaharisinghani with @get_repost ・・・ @malaikaaroraofficial #doesthisgetanyhotter dressed in @yascouture x @eliemadi MUH @mehakoberoi with @ektakauroberoi 📸 @houseofpixels #koffeewithkaranseason6

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

View this post on Instagram

#mallaikaarora and #arjunkapoor snapped today

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

#WomensDay made special with the new ‘Meet You There’ collection. Thanks @ReebokIndia ❤. #MYT

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अर्जुन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में काम करने जा रहे हैं. इस पीरियड ड्रामा में संजय दत्त और कृति सेनन जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा वे फिल्म संदीप और पिंकी फरार फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को दिबाकर बैनर्जी ने डायरेक्ट किया है. माना जा रहा था कि फिल्म इस साल मार्च की शुरुआत में रिलीज होगी लेकिन अभी तक फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. इसके अलावा वे डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के साथ भी एक फिल्म में काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement