scorecardresearch
 

तलाक पर अरबाज-मलाइका ने दी जॉइंट स्टेटमेंट, पड़ चुकी है रिश्ते में दरार

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के रिश्ते के टूटने की खबरें काफी समय से आ रही थीं. अब दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में इस बारे में सब स्पष्ट कर दिया है.

Advertisement
X
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान

Advertisement

बॉलीवुड की सबसे चर्चित अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के अलगाव की खबरों पर इसी जोड़ी ने अपने बयान की मोहर लगा दी है. लंबे समय से इन दोनों के टूटते रिश्ते की खबरों पर अब इन दोनों ने संयुक्त रूप से आधिकारिक बयान जारी किया है.

उन्होंने बताया, 'हमने अभी तक शांति बनाए रखी, लेकिन इस विषय पर इतना कन्फ्यूजन हो रहा था कि हमारे परिवार इससे प्रभावित हो रहे थे. सभी अटकलों को किनारे करते हुए अब हम यह बता रहे हैं कि हम अपने रिश्ते से एक ब्रेक ले रहे हैं."

ये हमारा पर्सनल मैटर है
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इस जोड़ी ने कहा कि लोग हमारे बारे में गलत जानकारियां फैला रहे थे. हम चुप थे क्योंकि ये हमारा पर्सनल मैटर है. हमारा एक बेटा और परिवार है. लेकिन हमारी चुप्पी का मतलब ये नहीं कि किसी को भी हमारे बारे में बोलने का लाइसेंस मिल गया है.

Advertisement

हमारी जिंदगी का फैसला हमें खुद लेने दें
सच ये है कि हम एक ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि लोग कुछ भी सोचें, समझें और फिर अटकलें लगाएं. हम समय ले रहे हैं ताकि हमारी जिंदगी कहां जा रही है, यह पता लगा सकें. हां, यह सच है कि हम अलग हो चुके हैं लेकिन हमारी जिंदगी कहां जाएगी, हमारे बीच क्या रहेगा, ये हमें तय करना है.

कोई तीसरा नहीं है इसकी वजह
अभी तक जो भी बातें बताई जा रही हैं, वे आधारहीन हैं. सब हमारी चुप्पी को कमजोरी मान रहे थे. जब हम बात करने के लिए तैयार होंगे, करेंगे. ये हमारे लिए कठिन समय है. यदि आप हमें स्पेस दें तो बेहतर होगा. हम दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं. हमें अपने बेटे, हमारे और परिवार के लिए अच्छा करना है.अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान का कहना है कि वह किसी तीसरे इंसान की वजह से अलग नहीं हुए हैं.

Advertisement
Advertisement