scorecardresearch
 

कपूर पर‍िवार में हुई मलाइका की एंट्री, संजय कपूर ने द‍िया ये ह‍िंट

Malaika Arora and Arjun Kapoor अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को न्यू ईयर पार्टी में एक साथ देखा गया. दोनों के अफेयर की खबर पिछले कई दिनों से चर्चा में है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, संजय कपूर और महीप कपूर
अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, संजय कपूर और महीप कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें बीते कुछ समय से सुर्खियों में है. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ कहा नहीं है. पिछले कुछ वक्त से दोनों को अक्सर एक साथ देखा जा रहा है. न्यू ईयर पार्टी भी दोनों ने साथ ही एन्जॉय की. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

दोनों संजय कपूर के घर पार्टी के लिए पहुंचे थे. दोनों यहां हाथों में हाथ डाले नजर आए. इस दौरान मलाइका ने शिमरी आउटफिट पहना हुआ था. एक्ट्रेस इस ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी.संजय कपूर, अर्जुन कपूर के चाचा हैं. इसे कपूर परिवार में मलाइका  की एंट्री के तौर पर भी देखा जा रहा है.  पार्टी के बाद संजय कपूर ने एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है.

Advertisement

फोटो में अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा संजय कपूर, महीप कपूर और करण जौहर एक साथ नजर आ रहे हैं. संजय  ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'फैमिली'.

View this post on Instagram

Family ❤️

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

हाल ही में करण जौहर के चेट शो कॉफी विद करण में अर्जुन ने ये स्वीकार किया कि वो रिलेशनशिप में हैं. लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किसके साथ रिलेशन में हैं.

View this post on Instagram

All suited today in @nashishsoni @swarovski @louboutinworld styled by @manekaharisinghani assisted by @komaltindwani #muah @mehakoberoi #manager @ektakauroberoi #lakmefashionweekauditions

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

View this post on Instagram

#aboutlastnight ..... walked the ramp for @lickouture @maya_sagi @meeta.chopra n I loved the collection ... so stunning #mua @mehakoberoi #hair @mehakoberoi #manager @ektakauroberoi #delhi#lickouture

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

बता दें कि 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर भी दोनों की स्पेशल केमिस्ट्री देखने को मिली. अर्जुन कपूर यहां अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' को प्रमोट करने आए थे. मलाइका इस शो की जज हैं. लेकिन जब दोनों मंच की ओर बढ़ रहे थे तो एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे.

Advertisement
Advertisement