बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें बीते कुछ समय से सुर्खियों में है. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ कहा नहीं है. पिछले कुछ वक्त से दोनों को अक्सर एक साथ देखा जा रहा है. न्यू ईयर पार्टी भी दोनों ने साथ ही एन्जॉय की. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
दोनों संजय कपूर के घर पार्टी के लिए पहुंचे थे. दोनों यहां हाथों में हाथ डाले नजर आए. इस दौरान मलाइका ने शिमरी आउटफिट पहना हुआ था. एक्ट्रेस इस ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी.संजय कपूर, अर्जुन कपूर के चाचा हैं. इसे कपूर परिवार में मलाइका की एंट्री के तौर पर भी देखा जा रहा है. पार्टी के बाद संजय कपूर ने एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है.
फोटो में अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा संजय कपूर, महीप कपूर और करण जौहर एक साथ नजर आ रहे हैं. संजय ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'फैमिली'.
View this post on Instagram
हाल ही में करण जौहर के चेट शो कॉफी विद करण में अर्जुन ने ये स्वीकार किया कि वो रिलेशनशिप में हैं. लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किसके साथ रिलेशन में हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर भी दोनों की स्पेशल केमिस्ट्री देखने को मिली. अर्जुन कपूर यहां अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' को प्रमोट करने आए थे. मलाइका इस शो की जज हैं. लेकिन जब दोनों मंच की ओर बढ़ रहे थे तो एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे.
View this post on Instagram