अरबाज खान के साथ अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का नाम बहुत दिनों से जोड़ा जा रहा है. यहां तक कि अरबाज से अलग होने के लिए अर्जुन को जिम्मेदार भी ठहराया गया है.
कुछ दिनों पहले अर्जुन को रात में मलाइका के घर से आते हुए भी देखा गया था. दरअसल अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ दूसरे घर में रह रही हैं.
इस मुद्दे पर अभी तक चुप रहने वाली मलाइका ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ ही दी. डीएनए की खबर के मुताबिक मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने अफेयर की खबरों पर कहा, अर्जुन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन लोग इसका दूसरा मतलब ही निकालते हैं, जो कि सही नहीं है.
पिछले हफ्ते अरबाज और मलाइका बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर करने गए थे.