अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को लॉस एंजेलिस घूमना-फिरना बेहद पसंद है क्योंकि इस शहर में हमेशा कुछ नया मिल जाता है. मलाइका ने कहा कि मैं पहले भी कई बार लॉस एंजेलिस जा चुकी हूं, लेकिन इसने मेरा ध्यान आकर्षित करना बंद नहीं किया. यहां पाने के लिए हमेशा कुछ नया होता है.
Riding Angels Flight just like in La La Land. City of Stars! @discoverLA
अभिनेत्री ने कहा कि जीवंतता से भरपूर शहर की खूबसूरती और जीवनशैली उन्हें लुभाती है. यह खरीदारी करने, स्वादिष्ट खाने का लुत्फ लेने, भरपूर मजा करने के लिए एक शानदार जगह है.