scorecardresearch
 

अर्जुन के अंकल संजय कपूर ने मलाइका अरोड़ा को किया ट्रोल, लिखा ये कमेंट

मलाइका अरोड़ा यूं तो अपनी ड्रेसिंग और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन कई मौकों पर वह बुरी तरह ट्रोल भी हुई हैं. इस बार उन्हें ट्रोल करने वाले कोई और नहीं बल्क‍ि उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के अंकल संजय कपूर हैं. 

Advertisement
X
अर्जुन-मलाइका के साथ संजय कपूर (फाइल फोटो)
अर्जुन-मलाइका के साथ संजय कपूर (फाइल फोटो)

Advertisement

मलाइका अरोड़ा यूं तो अपनी ड्रेसिंग और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन कई मौकों पर वह बुरी तरह ट्रोल भी हुई हैं. इस बार उन्हें ट्रोल करने वाले कोई और नहीं बल्क‍ि उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के अंकल और एक्टर संजय कपूर हैं.

दरअसल, मलाइका ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उसे सैटर्डे ब्लूज कैप्शन दिया था. इसी कैप्शन पर संजय ने कमेंट किया, "बाली का समुद्र इतना भी नीला नहीं है." एक ओर जहां अर्जुन कपूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ को ट्रोल कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके अंकल संजय ने अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका को निशाने पर ले लिया.

View this post on Instagram

Saturday blues 👖👕🧢🦋🐬 pic credit @sarvesh_shashi

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

Advertisement

हालांकि संजय और मलाइका के बीच यह कोई सीरीयस ट्रोलिंग नहीं, एक मजाकिया कमेंट से ज्यादा और कुछ नहीं था.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों की डेटिंग की खबरें अब बीटाउन में आम हो चुकी हैं. पिछले दिनों मालदीव वेकेशन की फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने उनके रिलेशन को इंस्टा-ऑफिशियल कर दिया था. दोनों के न्यूयॉर्क वेकेशन की तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा.

View this post on Instagram

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor ... love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

एक बार बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन ने अपने रिलेशनशिप पर कहा था,"मैं इस बारे में कुछ भी बात कर इसे तूल नहीं देना चाहता. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसलिए मैं इसे जस्ट‍िफाई नहीं करना चाहता."

Advertisement
Advertisement