scorecardresearch
 

आइटम सॉन्‍ग पर होने वाली बहस से मुझे नफरत है: मलाइका

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान का कहना है कि उन्हें आइटम सॉन्‍ग को लेकर होने वाली बहस से नफरत है. मलाइका आने वाली फिल्‍म 'डॉली की डोली' में एक आइटम सॉन्‍ग पर थिरकती नजर आएंगी.

Advertisement
X
Malaika Arora Khan
Malaika Arora Khan

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान का कहना है कि उन्हें आइटम सॉन्‍ग को लेकर होने वाली बहस से नफरत है. मलाइका आने वाली फिल्‍म 'डॉली की डोली' में एक आइटम सॉन्‍ग पर थिरकती नजर आएंगी.

Advertisement

जब मलायका से यह पूछा गया कि, नेताओं द्वारा आइटम सॉन्‍ग पर की जाने वाली टिप्पणियों के बारे में आपकी क्या राय है? तो जवाब में मलाइका ने कहा, 'मेरे खयाल से ऐसा करना बेतुका है और मुझे इस पर बहस से नफरत है. यह बस एक गाना ही तो है.' मलाइका बोलीं, 'मुझे समझ नहीं आता कि आइटम सॉन्‍ग को लेकर इतना हंगामा क्यों होता है. हम इसे एंटरटेनमेंट के तौर पर क्यों नहीं देख सकते. इंडियन फिल्मों का मतलब गाना और नाचना ही तो है.' अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर और राजकुमार राव लीड रोल अदा कर रहे हैं. इस फिल्‍म के आइटम सॉन्‍ग में मलाइका एक्‍टर राजकुमार राव के साथ थिरकती नजर आएंगी. मलाइका ने यह भी कहा कि, उन्हें नहीं पता था कि राजकुमार इतना बढ़िया डांस कर सकते हैं, इसलिए उन्हें यह देखकर काफी हैरानी हुई.

Advertisement

इनपट: IANS

Advertisement
Advertisement