बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपनी रिलेशनशिप को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में हैं. अर्जुन जहां मलाइका को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं वहीं मलाइका भी सोशल मीडिया पर कई बार एक्टर पर प्यार जताते नजर आती हैं. यह एक बार फिर दिखा जबअर्जुन कपूर ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
तस्वीर में अर्जुन सोफा पर लेटकर धूप लेते नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने तस्वीर एक साथ लिखा था, "सूरज आ गया और दिन को एन्जॉय कर रहा हूं. छोड़ दो सारी फिक्रें और तनाव अगले दिन के बारे में और इन पल का मजा लो. अपनी खुशी को समा जाओ और खुद को याद दिलाओ कि सफर चलतारहेगा. कभी-कभी तुम्हें बस अपने होने को एन्जॉय करना चाहिए."
View this post on Instagram
दिलचस्प बात यह है कि एक्टर की तस्वीर को मलाइका अरोड़ा ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि कमेंट में दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया. अर्जुन की इस तस्वीर को एक लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम पर लाइक और शेयर किया है.
View this post on Instagram
Happy happy Sunday 🐝🌼🌻🌞p.s .... my bff @preetasukhtankar u take the best pics
जहां तक बात दोनों सितारों की रिलेशनशिप की है तो बता दें कि अर्जुन और मलाइका अक्सर साथ नजर आते हैं. हालांकि दोनों ने अभी अपने रिश्ते की बात को खुलकर कबूल नहीं किया है. कयास हैं कि दोनों सितारे इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत की शूटिंग में व्यस्त हैं. जयपुर में फिल्म की शूटिंग चल रही है. अर्जुन ने भले ही मीडिया के सामने अपने और मलाइका के रिश्ते पर कुछ न कहा हो, लेकिन करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण मेंकई मर्तबा दोनों की मोहब्बत मुनादी कर चुके हैं.
View this post on Instagram