scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर की तस्वीर पर मलाइका का दिल, किया कुछ ऐसा कमेंट

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. अर्जुन जहां मलाइका को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं वहीं मलाइका भी सोशल मीडिया पर कई बार प्यार जता देती हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपनी रिलेशनशिप को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में हैं. अर्जुन जहां मलाइका को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं वहीं मलाइका भी सोशल मीडिया पर कई बार एक्टर पर प्यार जताते नजर आती हैं. यह एक बार फिर दिखा जबअर्जुन कपूर ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

तस्वीर में अर्जुन सोफा पर लेटकर धूप लेते नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने तस्वीर एक साथ लिखा था, "सूरज आ गया और दिन को एन्जॉय कर रहा हूं. छोड़ दो सारी फिक्रें और तनाव अगले दिन के बारे में और इन पल का मजा लो. अपनी खुशी को समा जाओ और खुद को याद दिलाओ कि सफर चलतारहेगा. कभी-कभी तुम्हें बस अपने होने को एन्जॉय करना चाहिए."

View this post on Instagram

Sun kissed & enjoying the day off... leave the worrying & the stress for another day soak in the moment, bask in ur happiness & remind yourself the journey is fluid... Sometimes you just gotta enjoy the experience of becoming... #tuesdaythoughts #chillinlikeavillain

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

दिलचस्प बात यह है कि एक्टर की तस्वीर को मलाइका अरोड़ा ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि कमेंट में दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया. अर्जुन की इस तस्वीर को एक लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम पर लाइक और शेयर किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy happy Sunday 🐝🌼🌻🌞p.s .... my bff @preetasukhtankar u take the best pics

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

जहां तक बात दोनों सितारों की रिलेशनशिप की है तो बता दें कि अर्जुन और मलाइका अक्सर साथ नजर आते हैं. हालांकि दोनों ने अभी अपने रिश्ते की बात को खुलकर कबूल नहीं किया है. कयास हैं कि दोनों सितारे इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत की शूटिंग में व्यस्त हैं. जयपुर में फिल्म की शूटिंग चल रही है. अर्जुन ने भले ही मीडिया के सामने अपने और मलाइका के रिश्ते पर कुछ न कहा हो, लेकिन करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण मेंकई मर्तबा दोनों की मोहब्बत मुनादी कर चुके हैं.

View this post on Instagram

#throwback @gqindia @signe_vilstrup @mehakoberoi

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

Advertisement
Advertisement