सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही में मास्क लगाए नजर आई थीं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इमेज कैप्शन में लिखा था 'न्यू नॉर्मल'. बाकी तमाम बॉलीवुड सेलेब्स की ही तरह मलाइका अरोड़ा भी इस न्यू नॉर्मल को फॉलो कर रही हैं और हाल ही में अपनी नई तस्वीर में उन्होंने एक बार फिर से ये बताने की भी कोशिश की है.
मलाइका ने अपनी एक तस्वीर इंस्टास्टोरी पर शेयर की है जिसमें वह किसी सलून में हेयर ट्रीटमेंट के लिए गई हुई हैं. फोटो में मलाइका ब्लैक जैकेट पहने बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और उनके ठीक पीछे खड़ी बार्बर भी मास्क लगाए बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में मलाइका ने लिखा कि साफ तौर पर आपको ऐसा नहीं करना है.
ये बात लिखने के साथ ही उन्होंने अपने मास्क की तरफ एक तीर का निशान भी बना दिया है जिसके जरिए वह सीधे तौर पर कहना चाह रही हैं कि बाहर जाते वक्त मास्क को चेहरे से नहीं हटाना है. बता दें कि मलाइका वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं और फैन्स को भी जागरुक करने के लिए लगातार इस बारे में पोस्ट करती रहती हैं.
कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया
बिग बॉस 14-नच बलिए में क्लैश, एक समय पर होंगे टेलीकास्ट, TRP पर असर!
कब खत्म होगा बुरा सपना?
पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नई रिपोर्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था कि कोरोना वायरस हवा के द्वारा भी फैल सकता है और ये वायरस हवा में 8 घंटों तक रहता है. ऐसे में सब लोगों को हर जगह मास्क पहनने की जरूरत है. मलाइका ने इस तस्वीर के साथ ही लिखा. आखिर ये बुरा सपना कब खत्म होगा?