scorecardresearch
 

मलाइका ने साझा की खूबसूरत तस्वीर, अर्जुन ने किया ये कमेंट

मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो पर अर्जुन कपूर का कमेंट भी आ गया है.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा ने साझा की नई तस्वीर
मलाइका अरोड़ा ने साझा की नई तस्वीर

Advertisement

मलाइका अरोड़ा को फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फिट, बोल्ड और चार्मिंग एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. पिछले 20 सालों से वे इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और अपने लुक्स से सभी का ध्यान आकर्षित करती आ रही हैं. उनके आइटम सॉन्ग्स काफी चर्चित रहते हैं. मलाइका आजकल रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. इसके अलावा पर्सनल लाइफ की बात करें तो अरबाज खान से तलाक के बाद अब अर्जुन कपूर के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों कई इवेंट्स के दौरन साथ नजर आते हैं. हाल ही में मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर की जिस पर अर्जुन ने भी कमेंट किया.

मलाइका ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की, जिसमें वे पूल के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो में वो काफी स्टनिंग लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है- ''जब समय स्थिर हो जाता है.'' अर्जुन कपूर भी इस मौके पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाए.  उन्होंने कैप्शन में लिखा- "Hmmm..."

Advertisement

View this post on Instagram

When time stands still #exhale @niyamamaldives #niyama #niyamamaldives

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

View this post on Instagram

Celebrating modern romance with @kalkifashion for their exclusive SS’19 collection – Zinnia in this stunning Rosette Rendezvous gown. The runway collection is also exclusively available at kalkifashion.com #MalaikaAroraxKALKI #KALKIxZinnia

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

बता दें कि 2019 में  मलाइका और अर्जुन के शादी करने की अफवाहें भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. मगर हालिया इंटरव्यू में मलाइका ने इस बात का खंडन किया है. बोम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में मलाइका ने शादी की बात को नकारा है और कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा, ये सब खबरें गलत हैं. इसके अलावा अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर भी इन सभी अफवाहों का खंडन कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement