हाल ही में फिल्म 'डॉली की डोली' का आइटम सॉन्ग 'फैशन खत्म मुझपे' रिलीज हुआ है. इस गाने में मलाइका के साथ फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर राजकुमार राव भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. सूत्रों की माने तो जब राजकुमार को डांस फ्लोर पर मलाइका के साथ ठुमका लगाना था तो वह नर्वस से दिखे.
यह पहली बार था जब राजकुमार किसी आइटम सॉन्ग के लिए शूट कर रहे थे. पहले तो राजकुमार इस गाने को लेकर काफी एक्सायटिड नजर आए लेकिन बाद में वह नर्वस हो गए. राजकुमार को डांस में सहज ना देखकर मलाइका ने उन्हें आइटम सॉन्ग के बारे कुछ बातें समझाईं और राजकुमार को काफी कंफर्ट भी करवाया. इसके बाद राजकुमार गाने में मलाइका संग डांस स्टेप मिलाने में कामयाब हुए.
फिल्म 'डॉली की डोली' को डायरेक्ट किया है अभिषेक डोगरा ने. अरबाज खान प्रोडक्शन्स बैनर तले बनी यह फिल्म अगले साल 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.