scorecardresearch
 

आइटम सॉन्‍ग के लिए राजकुमार राव की टीचर बनी मलाइका अरोड़ा खान

हाल ही में फिल्म 'डॉली की डोली' का आइटम सॉन्‍ग 'फैशन खत्म मुझपे' रिलीज हुआ है. इस गाने में मलाइका के साथ फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर राजकुमार राव भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. सूत्रों की माने तो जब राजकुमार को डांस फ्लोर पर मलाइका के साथ ठुमका लगाना था तो वह नर्वस से दिखे.

Advertisement
X
Malaika Arora Khan and Rajkumar Rao
Malaika Arora Khan and Rajkumar Rao

हाल ही में फिल्म 'डॉली की डोली' का आइटम सॉन्‍ग 'फैशन खत्म मुझपे' रिलीज हुआ है. इस गाने में मलाइका के साथ फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर राजकुमार राव भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. सूत्रों की माने तो जब राजकुमार को डांस फ्लोर पर मलाइका के साथ ठुमका लगाना था तो वह नर्वस से दिखे.

Advertisement

यह पहली बार था जब राज‍कुमार किसी आइटम सॉन्‍ग के लिए शूट कर रहे थे. पहले तो राजकुमार इस गाने को लेकर काफी एक्‍सायटिड नजर आए लेकिन बाद में वह नर्वस हो गए. राजकुमार को डांस में सहज ना देखकर मलाइका ने उन्‍हें आइटम सॉन्‍ग के बारे कुछ बातें समझाईं और राजकुमार को काफी कंफर्ट भी करवाया. इसके बाद राज‍कुमार गाने में मलाइका संग डांस स्‍टेप मिलाने में कामयाब हुए.

फिल्‍म 'डॉली की डोली' को डायरेक्‍ट किया है अभिषेक डोगरा ने. अरबाज खान प्रोडक्‍शन्‍स बैनर तले बनी यह फिल्‍म अगले साल 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement