scorecardresearch
 

अर्जुन बता रहे थे लाइव चैट में शेड्यूल, मलाइका ने यूं उड़ाया मजाक

अर्जुन कपूर ने हाल ही में आर जे मलिश्का के साथ लाइव बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने अपने दिन भर के शिड्यूल के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वे पूरा दिन क्या करते हैं. ऐसे में मलाइका ने इस लाइव सेशन में कमेंट कर मजे लिये.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर-मलाइकाअरोड़ा
अर्जुन कपूर-मलाइकाअरोड़ा

Advertisement

भले ही देशभर में लॉकडाउन चल रहा हो लेकिन बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर एक बिजी आदमी हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि अर्जुन कपूर खुद कह रहे हैं. असल में अर्जुन ने हाल ही में आर जे मलिश्का के साथ लाइव बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने अपने दिन भर के शिड्यूल के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वे पूरा दिन क्या करते हैं. ऐसे में मलाइका अरोड़ा ने इस लाइव सेशन में कमेंट कर मजे लिये.

मलाइका ने उड़ाया अर्जुन का मजाक

मलिश्का से बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा कि वे 10 बजे उठ जाते हैं, कॉफी पीते हैं, फिर वर्कआउट करने जाते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इन दिनों वे नाश्ता नहीं कर रहे सीधा लंच करते हैं. अर्जुन ने कहा कि नहाने के बाद वे अपने फोन में लग जाते हैं. फिर टेरेस पर घूमते हैं और नीचे वापस आकर चिल करते हैं. अर्जुन की इन बातों को सुनकर मलाइका अरोड़ा ने कमेंट किया, 'बड़ी दिलचस्प बात है.'

Advertisement

मलाइका अरोड़ा का ये कमेंट देखकर साफ है कि वे अर्जुन कपूर पर कटाक्ष कर रही हैं. उनका कमेंट काफी मजेदार था. वैसे अर्जुन कपूर का शिड्यूल बाकी की जनता से कुछ खास अलग नहीं है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा है और लोग अपने घर में फोन पर ही सारा समय बिता रहे हैं. घर में उबने के बजाए अब शायद ही कुछ और लोगों के लिए बचा हो. ऐसे में हम समझ सकते हैं कि अर्जुन कपूर का क्या हाल है.

लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल

माना जा रहा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साथ में रह रहे हैं. अर्जुन कपूर से हाल ही में मलाइका अरोड़ा से शादी के प्लान्स के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा अगर उन्हें शादी करनी भी होती तो भी वो कोरोना वायरस की वजह से नहीं कर पाते.

सैफ अली खान की लाइव चैट के बीच आए क्यूट तैमूर, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

इसके अलावा अर्जुन कपूर अपने फैन्स के साथ वर्चुअल डेट्स भी कर रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में बताया था. उनकी इस वर्चुअल डेट की वजह से 4.6 लाख रुपये जमा हुए, जिसे उन्होंने माइग्रेंट वर्कर्स की मदद में लगाया है.

Advertisement
Advertisement