लॉकडाउन के कारण कोई अपने परिवार से दूर है तो कोई अपने सोलमेट से. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन के कारण अपनी फैमिली से नहीं मिल पा रही हैं. अब मलाइका अपने पैरेंट्स और बहन अमृता अरोड़ा को बहुत मिस कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है.
मलाइका अरोड़ा ने फैमिली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-50 days n counting .... miss u guys ♥️♥️♥️. फोटो में सभी लोग साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. बता दें कि मलाइका अपने फैमिली के बहुत क्लोज हैं. मलाइका की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.
बेटे संग शेयर की मलाइका ने थ्रोबैक फोटो
इससे पहले मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान संग एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. फोटो में अरहान मलाइका को किस करते नजर आ रहा था. फोटो में मां-बेटे की जोड़ी बहुत क्यूट दिखी.
View this post on Instagram
शराब खरीद रहीं महिलाओं पर रामगोपाल वर्मा का कमेंट, सोना मोहपात्रा ने लगाई क्लास
ऋतिक रोशन की मां को याद आया कोई मिल गया का जादू, बोलीं- वापस आ जाओ
बता दें कि कहा जा रहा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साथ में रह रहे हैं. कुछ समय पहले दोनों की साथ में बालकनी में खड़े हुए फोटोज भी सामने आई थीं. मलाइका और अर्जुन दोनों ही इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. मलाइका खाना बनाते हुए, घर के कामकाज करते हुए फोटोज-वीडियोज पोस्ट करती हैं. मलाइका ने घर में खाना बनाते हुए कई वीडियो पोस्ट किए. उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ होम मेड आइटम्स की रेसिपी भी शेयर की. इसके अलावा वो वर्कआउट करते हुए फोटोज-वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.