scorecardresearch
 

15 साल पहले कैसी दिखती थीं मलाइका अरोड़ा? बहन संग शेयर की थ्रोबैक फोटो

मलाइका ने अपनी 15 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है. ये फोटो देखने के बाद आप यही कहेंगे कि मलाइका तब की तरह आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं. इस थ्रोबैक फोटो में मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा

Advertisement

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा को उनकी फिटनेस, फैशन सेंस और स्टाइल के लिए जाना जाता है. 46 साल की उम्र में भी वे सबसे फिट और गॉर्जियस लगती हैं. उनके चेहरे पर उनकी उम्र का पता नहीं चलता.

15 साल पहले कैसी दिखती थीं मलाइका-अमृता?

अब मलाइका ने अपनी 15 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है. ये फोटो देखने के बाद आप यही कहेंगे कि मलाइका तब की तरह आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं. इस थ्रोबैक फोटो में मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी हैं. तस्वीर में दोनों बहनों की बॉन्डिंग दिखती है. दोनों बहनें स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं.

ये फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा- This day that year ... #15yearsago #fridayflashback @amuaroraofficial(वही स्माइल और वही पोज).

मर्डर गर्ल मल्लिका शेरावत को याद आए स्कूल के दिन, शेयर की बचपन की फोटो

Advertisement

View this post on Instagram

This day that year ... #15yearsago #fridayflashback @amuaroraofficial(ps same smile , same pose )

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका अरोड़ा की इस फोटो पर उनकी बहन अमृता अरोड़ ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- लव दिस. वहीं भावना पांडे, माहीप कपूर ने दिल वाले इमोजी बनाए हैं. ये तस्वीर देखन के लिए फैंस का कहना है कि वे दोनों आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं.

दिल धड़कने दो: कैसे एक टेक में शूट हुआ था फिल्म का हिट नंबर गल्लां गूड़ियां?

बता दें, मलाइका अरोड़ा अपनी बहन के काफी करीब हैं. अमृता और मलाइका सिस्टर्स गोल्स देती हैं. दोनों बहनें होने के साथ साथ एक-दूसरे की अच्छी दोस्त भी हैं. दोनों की गर्ल गैंग भी एक ही है. जिसमें करीना कपूर खान, माहीप कपूर जैसे सेलेब्स शामिल हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमृता अरोड़ा ग्लैमर इंडस्ट्री और फिल्मों से दूर हैं. वहीं मलाइका फिल्मों में तो नहीं दिखतीं, लेकिन वे टीवी पर कई रियलिटी शोज को जज करती हैं.

Advertisement
Advertisement