मलाइका अरोड़ा अपने लॉकडाउन पीरियड की कई तस्वीरें इंस्टा पर शेयर कर चुकी हैं. कभी वे कुकिंग करती दिखीं तो कभी घर पर ही ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती नजर आईं. अब मलाइका अरोड़ा ने एक कोलाज फोटो शेयर कर अपने लॉकडाउन मूड्स के बारे में बताया है.
फैंस के बीच वायरल मलाइका की फोटो
मलाइका ने चार फोटोज का कोलाज शेयर किया है. जिसमें उनके अलग-अलग मूड्स दिखाई देते हैं. किसी में वे शरारती, मस्ती करते हुए दिखीं, तो किसी में रिलैक्स और चिल करते हुए नजर आईं. मलाइका ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- लॉकडाउन की मेरी अलग अलग स्टेज. वैसे इन चारों तस्वीरों में एक चीज कॉमन है. वो है मलाइका अरोड़ा की ग्लोइंग स्किन. वे सभी तस्वीरों में गॉर्जियस लग रही हैं.
जानवरों की मदद को आगे आईं सनी लियोनी, जिराफ को खिलाया फूड
View this post on Instagram
My various stages of lockdown... #stayhomestaysafe #staysane
मलाइका की इन तस्वीरों को फैंस फनी, क्यूट और ब्यूटीफुल जैसे टैग दे रहे हैं. बता दें, लॉकडाउन में मलाइका अरोड़ा घर पर अपने बेटे और डॉगी के साथ समय बिता रही हैं. मलाइका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर एक स्टनिंग तस्वीरें साझा करती हैं.
कोरोना: शूटिंग नहीं कर सकेंगे बच्चे-उम्रदराज एक्टर्स, स्टोरीलाइन में होंगे बड़े बदलाव
लॉकडाउन में मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ स्किन का भी काफी ध्यान रख रही हैं. वे अपने वर्कआउट वीडियोज फैंस के साथ अक्सर साझा करती हैं. मलाइका अरोड़ा के वीडियो फैंस को फिटनेस गोल्स देते हैं. इसके अलावा मलाइका अपनी गर्ल गैंग के साथ चिटचैट और वीडियो कॉल भी करती हैं. मलाइका ने अपनी गर्ल गैंग संग वीडियो कॉल करते हुए पिछले दिनों फोटोज भी शेयर की थी.