scorecardresearch
 

इस तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए मजे, किया ये कमेंट

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के लव लाइफ के चर्चे बीटाउन में आम है. दोनों के तस्वीरों के अलावा उनकी मजाक-मस्ती भी आए दिन लोगों का ध्यान खींचती है. हाल ही में अर्जुन कपूर की एक तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा ने उनके मजे लिए.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
अर्जुन कपूर (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

Advertisement

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के लव लाइफ के चर्चे बीटाउन में आम है. दोनों के तस्वीरों के अलावा उनकी मजाक-मस्ती भी आए दिन लोगों का ध्यान खींचती है. हाल ही में अर्जुन कपूर की एक तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा ने उनके मजे लिए.

दरअसल, अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मिरर मिरर (नॉट) ऑन द वॉल". उनकी तस्वीर को देखें तो आपको अर्जुन, मेकअप मिरर में खुद को देखते नजर आएंगे. उनकी इस तस्वीर और कैप्शन पर कमेंट करते हुए मलाइका ने भी मजे लिए.

मलाइका ने लिखा, "वॉट ए ह्यूमर" यानी मजाकिए अंदाज में मलाइका ने अर्जुन को ट्रोल कर दिया. मलाइका की इस मस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया.

अर्जुन ने लैक्मे फैशन वीक 2019 के लिए यह हेयरस्टाइल कैरी किया था. उन्होंने शो के चौथे दिन डिजाइनर कुणाल रावल के लिए रैंप वॉक किया. शो में उन्होंने संजय कपूर के बेटे और अपने कजिन जहान कपूर के साथ जलवा बिखेरा. शो में मलाइका अरोड़ा ने भी दिया राजवीर के लिए रैंप वॉक किया.

मरून कलर के आउटफिट में मलाइका बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने डीप नेक वाले ब्लाउज और थाई हाई स्ल‍िट कट वाली स्कर्ट पहनी थी.

Advertisement

मलाइका और अर्जुन के रिलेशन की बात करें तो दोनों के मालदीव वेकेशन के दौरान मलाइका ने एक फोटो शेयर करते हुए अपने रिलेशन को इंस्टा-ऑफिशियल किया था. दोनों के न्यूयॉर्क वेकेशन की तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा.

Advertisement
Advertisement