अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के लव लाइफ के चर्चे बीटाउन में आम है. दोनों के तस्वीरों के अलावा उनकी मजाक-मस्ती भी आए दिन लोगों का ध्यान खींचती है. हाल ही में अर्जुन कपूर की एक तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा ने उनके मजे लिए.
दरअसल, अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मिरर मिरर (नॉट) ऑन द वॉल". उनकी तस्वीर को देखें तो आपको अर्जुन, मेकअप मिरर में खुद को देखते नजर आएंगे. उनकी इस तस्वीर और कैप्शन पर कमेंट करते हुए मलाइका ने भी मजे लिए.
मलाइका ने लिखा, "वॉट ए ह्यूमर" यानी मजाकिए अंदाज में मलाइका ने अर्जुन को ट्रोल कर दिया. मलाइका की इस मस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया.
मरून कलर के आउटफिट में मलाइका बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने डीप नेक वाले ब्लाउज और थाई हाई स्लिट कट वाली स्कर्ट पहनी थी.
मलाइका और अर्जुन के रिलेशन की बात करें तो दोनों के मालदीव वेकेशन के दौरान मलाइका ने एक फोटो शेयर करते हुए अपने रिलेशन को इंस्टा-ऑफिशियल किया था. दोनों के न्यूयॉर्क वेकेशन की तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा.