scorecardresearch
 

बोल्ड ड्रेस पर TROLL हुईं मलाइका, किए आपत्‍त‍िजनक कमेंट

मलाइका अरोरा को हाल ही में एक पार्टी में पहनी ड्रेस के कारण इंस्‍टाग्राम पर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने बेहद अपमानजनक कमेंट किए. जानें क्‍या है पूरा मामला? 

Advertisement
X
मुकेश अंबानी की पार्टी में मलाइका
मुकेश अंबानी की पार्टी में मलाइका

Advertisement

हाल ही में मुकेश अंबानी ने अपने घर पर पेज-3 पार्टी की है. इसमें तमाम सेलेब्रिटीज के साथ मलाइका अरोरा भी पहुंची थीं. उनकी खूबसूरत ड्रेस चर्चा में रही. अब इस ड्रेस को लेकर उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने अपमानजनक कमेंट किए हैं.

अंबानी की डिनर पार्टी में करीना और जाह्नवी पर टिकीं निगाहें

अंबानी की पार्टी में मलाइका ने मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइन किया हुआ ब्‍लैक वेलवेट कोरसेट ड्रेस पहना था. जब इसकी तस्‍वीरें मलाइका ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर कीं तो जहां कुछ यूजर्स ने इस ड्रेस की प्रशंसा की वहीं कुछ ने उन्‍हें ट्रोल भी किया. एक यूजर ने लिखा, ये ऐसी ड्रेस नहीं, जो एक मां को शूट करें. एक अन्‍य ने लिखा,  आपने कितने किलोग्राम मेकअप किया है. कई अन्‍य आपत्‍त‍िजनक कमेंट भी किए गए.

Advertisement

#aboutlastnite .....totally in love😍with this @manishmalhotra05 creation♥️♥️#mua💄 #hair @mehakoberoi 😘@louboutin 👠

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

बता दें कि इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स ने अपने स्टाइल और ग्लैमर को जमकर फ्लॉन्ट किया. पार्टी में रितिक रोशन, करन जौहर, करीना और जाह्नवी कपूर समेत कई सितारों ने शिरकत की. इस पार्टी की रौनक करीना कपूर खान रहीं. जो कि नाशिश सोनी की ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. स्लीक हेयर, स्मॉकी आइज उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे थे. प्रेगनेंसी के दौरान वजनदार हुई करीना अब पूरी तरह से परफेक्ट शेप में आ गई हैं. तभी तो स्लिम फिट ड्रेस में कहर बरपा रही हैं. वहीं करिश्मा कपूर ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. वन सोल्डर ड्रेस में दोनों बहनें काफी क्लासी लग रही थीं.

Advertisement
Advertisement